Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कपिल ने केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई, सबूत भी सौंपे

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल खत्म करने के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित नेता कपिल मिश्रा ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष शिकायत दर्ज कराई।

कपिल मिश्रा ने कहा, “आज (मंगलवार) को मैं और नील (टेरेंस हस्लाम) कालेधन को सफेद करने व दान की राशि को निर्वाचन आयोग व आयकर विभाग से छिपाने को लेकर केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए सीबीआई गए थे। हमने उनके दो विधायकों के फर्जी कंपनियों से जुड़े होने की जानकारी भी दी।”

दिल्ली सरकार से बर्खास्त किए गए मंत्री मिश्रा ने जांच एजेंसी को मामले से जुड़े कागजात भी सौंपे। आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक पर निशाना साधते हुए मिश्रा ने कहा, “जो आदमी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लडऩे की बात कह कर राजनीति में शामिल हुआ, जिसने लोगों के पैसे से चुनाव लडऩे की बात कही, उसकी असलियत सामने आ चुकी है।”

मिश्रा ने कहा, “उन्होंने बड़े लोगों से लाखों रुपये का दान लिया है।” मिश्रा ने आरोप लगाया, “यहां तक कि उन्होंने (केजरीवाल) कालेधन से पार्टी चलाने की कोशिश की, पार्टी को दान में मिली वास्तविक राशि छुपाने की कोशिश की।”

केजरीवाल की निंदा करते हुए मिश्रा ने कहा कि वह फर्जी कंपनियों का जाल बुनने की कोशिश कर रहे थे, जिनसे उन्हें भारी दान मिला। मिश्रा ने 9 मई को सीबीआई से संपर्क किया था और तीन शिकायतें दर्ज कराईं। इसमें केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के बीच नकदी लेनदेन, केजरीवाल के संबंधी की कंपनी के पीडब्ल्यूडी कार्य में शामिल होने, छतरपुर फार्महाउस के जमीन सौदे व आप के पांच नेताओं के विदेश दौरे का मामला शामिल था।

कपिल मिश्रा ने 14 मई को केजरीवाल के खिलाफ नए आरोप लगाए। उन्होंने आप पर निर्वाचन आयोग से दान मामले में झूठ बोलने व फर्जी कंपनियों के जरिए धनशोधन का आरोप लगाया। इसी दौरान वह संवाददाता सम्मेलन में बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने फर्जी कंपनियों के जरिए पैसा जमा किया है।

नेशनल

भाजपा का परिवार आरक्षण ख़त्म करना चाहता है: अखिलेश यादव

Published

on

Loading

एटा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एटा में सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन में संविधान बचाओ रैली को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान बचेगा तो लोकतंत्र बचेगा और लोकतंत्र बचेगा तो वोट देने का अधिकार बचेगा। अखिलेश यादव ने दावा किया कि ये अग्निवीर व्यवस्था जो लेकर आए हैं इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्निवीर व्यवस्था समाप्त कर पहले वाली व्यवस्था लागू करेंगे।

उन्होंने आरक्षण मामले पर आरएसएस पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के साथ एक सबसे खतरनाक परिवार है, जो आरक्षण खत्म करना चाहता है। अब उन्हें वोट चाहिए तो वह कह रहे हैं कि आरक्षण खत्म नहीं होगा।

उन्होंने आगे कहा कि मैं पूछना चाहता हूं अगर सरकार की बड़ी कंपनियां बिक जाएंगी तो क्या उनमें आरक्षण होगा? उनके पास जवाब नहीं है कि नौकरी क्यों नहीं दे रहे हैं? लोकसभा चुनाव संविधान मंथन का चुनाव है। एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान को हटाना चाहते हैं। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन और समाजवादी लोग हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं। यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का फैसला करेगा। वो लोग संविधान के भक्षक हैं और हम लोग रक्षक हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि एटा के लोगों को भाजपा ने बहुत धोखा दिया है। इनका हर वादा झूठा निकला। दस साल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है। उनकी आय दोगुनी नहीं हुई। नौजवानों का भविष्य खत्म कर दिया गया है। हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है।

Continue Reading

Trending