Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ओमीक्रॉन को हराने के लिए जर्मनी में लगेंगी वैक्सीन की चौथी डोज़, सरकार ने की घोसणा

Published

on

Loading

ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते खतरे के बीच इजरायल के बाद अब जर्मनी (Israel & Germany) ने भी चौथे कोविड बूस्टर डोज (Fourth Booster Dose) को रोलआउट करने की घोषणा की है। इस बीच ब्रिटेन (Britain) भी चौथी खुराक पर विचार कर रहा है, क्योंकि कोरोना के मामले वहां एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। जर्मन स्वास्थ्य मंत्री कार्ल लॉटरबैक ने बुधवार को बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से निपटने के लिए वैक्सीन की चौथी खुराक की जरूरत होगी।

लाखों डोज का दिया ऑर्डर

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी ने ओमिक्रॉन (Omicron) को ध्यान में रखकर बनाई गई विशेष वैक्सीन खरीदने के लिए निर्माता कंपनी को लाखों नई डोज का ऑर्डर दिया है। हालांकि, डिलीवरी अप्रैल या मई से पहले होने की उम्मीद नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री लॉटरबैक ने कहा कि वर्तमान में मॉडर्ना की कोविड वैक्सीन का उपयोग बूस्टर अभियान में किया जाता है और जर्मनी ने नए नोवावैक्स जैब की 40 लाख खुराक और नए वालनेवा शॉट की 1.1 करोड़ खुराक का भी ऑर्डर दिया है, जो मार्केटिंग अथॉरिटी की प्रतीक्षा कर रहा है।

जनवरी के मध्य में बिगड़ेंगे हाल

डीडब्ल्यू डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी के रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट (आरकेआई) के रोग नियंत्रण प्रमुख के अनुसार, जनवरी के मध्य तक ओमिक्रॉन वेरिएंट वायरस का सबसे प्रमुख वेरिएंट होगा। लोथर वीलर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि संक्रमण की लहर जर्मनी में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को प्रभावित कर सकती है। बर्लिन में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान वीलर ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में मामलों की संख्या में कमी जरूर आई है, लेकिन दुर्भाग्य से, यह सहजता का संकेत नहीं है।’

क्रिसमस कहीं चिंगारी न बन जाए

लोथर वीलर ने कहा कि हमें अभी भी बहुत अधिक मामलों की संख्या को कम करने की आवश्यकता है। क्रिसमस वह चिंगारी नहीं होनी चाहिए, जो ओमिक्रॉन की आग को जला दे। गौरतलब है कि जर्मनी में बुधवार को 45,659 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए, जो एक सप्ताह पहले की तुलना में 5,642 कम है। जबकि संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 510 दर्ज की गई है। जर्मनी और इजरायल की अगुवाई के बाद, टीकाकरण मामलों पर यूके की संयुक्त समिति (जेसीवीआई) भी बूस्टर के दूसरे सेट के रोलआउट पर विचार कर रही है।

नए साल में होगी उपलब्ध

जेसीवीआई के विशेषज्ञ अतिरिक्त खुराक को लेकर काम में जुट गए हैं। कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को पहले से ही चौथी बूस्टर डोज की जरूरत महसूस हो रही है और इसके अलावा बुजुर्गों और अन्य कमजोर समूहों तक भी इसे बढ़ाया जा सकता है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चौथी डोज तीसरी खुराक के चार महीने बाद आने की संभावना है। अगर इसे हरी झंडी मिलती है, तो ये नए साल में उपलब्ध हो सकती है। जेसीवीआई के डिप्टी चेयरमैन प्रोफेसर एंथनी हार्डेन ने कहा कि हमें और डेटा देखने की जरूरत है। हमारी परिस्थिति इजरायल से अलग है और हमें अस्पताल में भर्ती होने के खिलाफ प्रतिरक्षा और टीके की प्रभावशीलता पर अधिक डेटा देखने की जरूरत है। ब्रिटेन में बुधवार को पहली बार 100,000 से अधिक नए दैनिक COVID मामले सामने आए थे।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने IMF के आगे फिर फैलाए हाथ, की नए लोन की डिमांड

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने आईएमएफ के सामने एक बार फिर भीख का कटोरा आगे कर दिया है। पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात कर उनसे नए ऋण कार्यक्रम पर चर्चा की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा कि पीएम शहबाज की मुलाकात रियाद में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मौके पर हुई।

रियाद में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की एक बैठक से इतर शरीफ ने तीन अरब अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त व्यवस्था (एसबीए) हासिल करने में पाकिस्तान को समर्थन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक जॉर्जीवा का शुक्रिया अदा किया। पाकिस्तान ने पिछले साल जून में तीन अरब अमेरिकी डॉलर का आईएमएफ कार्यक्रम हासिल किया था। पाकिस्तान मौजूदा एसबीए के इस महीने समाप्त होने के बाद एक नई दीर्घकालिक विस्तारित कोष सुविधा (ईएफएफ) की मांग कर रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के नुसार, “दोनों पक्षों ने पाकिस्तान के लिए एक अन्य आईएमएफ कार्यक्रम पर भी चर्चा की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पिछले वर्ष से हासिल लाभ समेकित हो और आर्थिक वृद्धि सकारात्मक बनी रही।’’ शरीफ ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने कहा कि इस्लामाबाद जुलाई की शुरुआत तक नए कार्यक्रम पर कर्मचारी स्तर का समझौता हासिल कर सकता है। यदि पाकिस्तान को यह मदद मिल गई तो उसको आईएमएफ की ओर से यह 24वीं सहायता होगी।

Continue Reading

Trending