Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

ऐसे करेंगे काम तो ऑफि‍स में मिलेगी पहचान, तारीफ भी मिलेगी

Published

on

साक्षात्कार, सफलता, कार्यस्थ ल, नेउवो इंडिया, इंटरव्यू

Loading

साक्षात्कार में सफलता के लिए आवश्यक है आपका कौशल, धैर्य और मजबूत मनोबल। अगर आप किसी नई नौकरी की तलाश में जा रहे हैं या आप किसी व्यापार के सिलसिले में किसी कार्यालय में पहली बार साक्षात्कार देने जा रहे हैं तो मेजबान के सामने आपकी यह पहली मुलाकात सबसे यादगार लम्हा होती है।

ऐसा इसलिए क्योंकि इंटरव्यू‍ के दौरान आपके हावभाव, स्वभाव, प्रभाव, पहनावा, भाषाशैली और संबंधित विषय में किये गये सवाल आपको जिंदगीभर भुलाए नहीं भूलते हैं।

साक्षात्कार, सफलता, कार्यस्थल, नेउवो इंडिया, इंटरव्यू,

पहली बार के साक्षात्कार का बहुत महत्व है। खासकर जब आप नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हों। आप अपने खुद को कैसे प्रस्तुत करेंगे?

अपने व्यवहार और योग्यता को कैसे परिभाषित करेंगे? यह विचार करना महत्वपूर्ण है कि आप कार्यस्थल और बाहर काम के सहयोगियों के साथ कैसे तालमेल बनाए रखेंगे?

ये सभी बातें आपकी छवि और कुशल व्यावसायिकता के मानकों को भी प्रभावित करेगा। किसी भी पेशेवर के लिए यह महत्वपूर्ण है कि उनका आचरण अच्छा हो, चरित्रवान हो।

साथ ही कार्य के प्रति समर्पण और कार्यस्थल पर सदैव उनकी उपस्थिति का होना भी आवश्यसक है। इसके लिए हमने आवेदकों के लिए कार्यस्थल पर अपनी पहचान कायम करने की कुछ युक्तियां सुझाई हैं। जो इस प्रकार हैं––

सकारात्मक दृष्टिकोण रखें-

अपने साथी कर्मचारियों को उनके काम में मदद देने के लिए हमेशा उत्साह दिखाएं और कार्यालय में सहकर्मियों के साथ सहभागिता बनाकर रखें।

सभी व्यक्तिगत समस्याओं और निजी आकांक्षाओं को एक तरफ छोड़ दें, यह बहुत अव्यावहारिक है और नए अवसरों की सकारात्मकता पर ध्यान केंद्रित करें।

कार्यस्थल पर हमेशा पेशेवरे कपड़े पहने-

यह आपकी नियमित दिनचर्या की सूची के शीर्ष पर होना चाहिए। आपका प्रदर्शन आपके प्रस्तुतीकरण और अनुशासन का रिर्पोट कार्ड होता है और यह हमेशा त्रुटिविहीन होना चाहिए।

कभी भी अपनी निजी छवि के प्रभाव को कम न होने दें। प्रत्येक अवसर के लिए पहनावे का चयन उचित तरीके से करें। इसे कभी अधिक उत्साह में ज्यादा आधुनिक न बनाएं। हालांकि, दुनियाभर की ज्यादातर कंपनियों के ड्रेस कोड हैं। इसलिए नियम और अनुशासन का पालन करने की कोशिश करें। कभी पेशेवर ड्रेसिंग के महत्व को कम नहीं समझें।

यह ड्रेस कोड पूरी तरह से कुशल एवं विशेषज्ञों की ओर से तैयार किया जाता है। आमतौर पर आप देखते होंगे कि अधिकतर कुशल और विश्वसनीयता के लिए हर नौकरीपेशा कर्मचारी पहनावे के साथ शालीन होते है। जबकि कइयों को बेतरतीब रूप में देखा जा सकता है। इसका सीधा प्रभाव कर्मचारी के सामाजिक प्रदर्शन पर पड़ता है।

ऐसे करेंगे काम तो ऑफि‍स में बनेगी पहचान, तारीफ भी मिलेगी

जरूरत पड़ने पर सहायता का अनुरोध करें –

अगर आप एक नई नौकरी शुरू कर रहे हैं तो आपको यह जानना चाहिए कि किसी संस्थान में लोग कैसे काम करते हैं। हमेशा सहकर्मियों या पर्यवेक्षकों के सुझाव सुनें। यह आपको अपने काम में समय की बचत करेगा। यह प्रक्रिया हमेशा अपनाएं, हर समय संगठित होने की कोशिश करें।

यह आपका बहुत समय भी बचायेगा और सहकर्मियों के साथ व्यावहारिकता में समन्वय भी बनेगा। इसलिए आपकी पहली व्यक्तिगत छाप सचमुच महत्वपूर्ण है। खासकर जब आप किसी नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं।

नेउवो इंडिया आपकी सही नौकरी की खोज करने में आपकी सहायता कर सकता है।

 

Your job search starts here. http://neuvoo.com/

कार्यस्थल पर रखें अच्छी उपस्थिति –

आपको काम के लिए समय पर कार्यस्थ ल पहुंचना चाहिए और निश्चित समय पर कार्यस्थल छोडऩा चाहिए। हर समय किसी बहाने से या सामान्य बीमारी में देरी से आने के लिए अथवा नहीं आने के लिए कॉल करने का प्रयास नहीं करें। केवल आपातकालीन विषम परिस्थिति को छोड़कर।

एक बार जब आप काम की प्रकृति समझ लेते हैं और आप इस चीज के जानकार हो जाते हैं कि कार्यालय के अन्दर और आस-पास कैसे काम किया जाता है, तब आप आवश्यकता और समय की मांग अनुसार कार्य में बदलाव कर सकते हैं, लेकिन प्रारम्भ में आपको एक अच्छा व्यक्तित्व और प्रभावी आचरण का स्वभाव मजबूत बनाना होगा।

लक्ष्य निर्धारित करें-

आगे भविष्य की योजना बनाएं और अपने व्यावसायिक लक्ष्यों के लिए सकारात्मक रूप से काम करें।

सफलता के लिए बनाएं नेटवर्क-

विभिन्न पेशेवर और संगठनात्मक कौशल के साथ नए लोगों से मिलने के अवसरों का लाभ उठाएं।यदि आप व्यावसायिक रूप से बढ़ते रहेंगे तो वे जीवन के लिए आपकी स्वयं की एक संपर्क पुस्तक बन जाएंगी। यहां तक कि अगर आप जब कभी नौकरी बदलते हैं, तो हमेशा आपके पास सम्प र्क सूत्रों की यह सूची रहेगी।

 

करियर

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप भी अपने बच्चा का पहली से लेकर 12वीं तक किसी भी क्लास में एडमिशन कराना चाहते हैं तो प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा कर लें। केवीएस ने हाल ही में कक्षा 1 प्रवेश 2024 के लिए आवेदन करने के लिए विशेष रूप से एक नया पोर्टल लॉन्य किया है। जिसपर जाकर आप रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए केवीएस के पॉर्टल kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर विजिट करें। यहां से आप अपने बच्चे का आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं।

केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2024 रखी गई है जबकि कक्षा 2 और उससे ऊपर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए 10 अप्रैल 2024 तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। वहीं कक्षा 11 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 10वीं का रिजल्ट आने के 10 दिन बाद शुरू होगी। वहीं केवीएस कक्षा 1 की पहली चयन सूची 19 अप्रैल को जारी की जाएगी।

अगर सीटें खाली रहीं तो दूसरी सूची 29 अप्रैल को जारी की जाएगी। बता दें कि केवीएस ने फरवरी तक सभी नए खुले केंद्रीय विद्यालयों को कक्षा 1 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन ओएलए पोर्टल के माध्यम करने के निर्देश दिए थे जबकि अन्य कक्षाओं के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन करने के निर्देश दिए थे।

अगर आप भी अपने बच्चे का प्रवेश केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना आवश्यक है. इसमें भारतीय सिम कार्ड के साथ एक वैध मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। इसके साथ ही एक वैध ईमेल आईडी, बच्चे की एक डिजिटल तस्वीर या स्कैन की गई फोटो, जिसका आकार 256KB होना चाहिए। फोटो JPEG फॉर्मेट में होना जरूरी है. इसका अधिकतम फाइल आकार 256KB की JPEG या PDF प्रारूप में बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन की गई एक प्रति भी जरूरी है. इसके अलावा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, माता-पिता का पूरा विवरण होना आवश्यक है।

Continue Reading

Trending