Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

एम्स के नए निदेशक बने रणदीप गुलेरिया

Published

on

एम्स, भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पद्मश्री पुरस्कार, रणदीप गुलेरिया,

Loading

नई दिल्ली | प्रमुख पल्मोनोलॉजिस्ट रणदीप गुलेरिया को शुक्रवार को एम्स दिल्ली का नया निदेशक नियुक्त किया गया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गुलेरिया उन शीर्ष तीन दावेदारों में शामिल थे, जिनके नाम मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) के पास इस पद के लिए भेजे गए थे। गुलेरिया पल्मोनरी मेडिसीन एंड स्लीप डिसआर्डर विभाग के प्रमुख हैं।

एम्स, भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पद्मश्री पुरस्कार, रणदीप गुलेरिया,

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित गुलेरिया को एम्स में देश का पहला पल्मोनरी मेडिसीन एंड स्लीप डिसआर्डर सेंटर स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है।

बयान में कहा गया, “एसीसी ने पल्मोनरी मेडिसिन एंड स्लीप डिसआर्डर विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख रणदीप गुलेरिया को नई दिल्ली एम्स के निदेशक पद पर नियुक्ति के लिए मंजूरी दे दी है।” गुलेरिया पांच साल तक पद पर बने रहेंगे। प्रोफेसर एम.सी. मिश्रा इस साल 31 जनवरी को एम्स के निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए।

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में रिटायर्ड जवान ने बेटी के दोस्त की गोली मारकर की हत्या, पुलिस पूछताछ में कही ये बात

Published

on

Loading

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में एक इंजीनियरिंग के छात्र की एक शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक, ये छात्र एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था। लड़की के पिता ने छात्र को पांच गोलियां मारीं।

मामला जिले के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का है। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने कहा, ‘बीटेक छात्र विपुल (25) की एक रिटायर्ड सुरक्षाकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार सुबह क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के एक फ्लैट में हुई।’

आरोपी राजेश कुमार सिंह बीएसएफ से रिटायर्ड है और वर्तमान में एक निजी सुरक्षा फर्म में कार्यरत है। अधिकारी ने कहा, ‘विपुल कथित तौर पर आरोपी की बेटी के साथ रिश्ते में था।’ अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी रात में फ्लैट पर पहुंचा। विपुल के साथ उसकी बहस हुई जिसके बाद उसने विपुल को पांच गोलियां मार दीं।’

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी विपुल के साथ अपनी बेटी के रिश्ते के खिलाफ था।

Continue Reading

Trending