Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

एबी का दावा दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देने का माद्दा रखती है कोहली की सेना

Published

on

Loading

जोहान्सबर्ग। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय प्रचंड फॉर्म में है। अपनी धरती पर लगातार जीत का डंका बजा रही है भारतीय क्रिकेट टीम , लेकिन विराट कोहली की असली परीक्षा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होनी है। दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी टीम इंडिया को हल्के नहीं लेने की नसीहत दी है।

Image result for AB de Villiers and kohli

उन्होंने विराट की सेना की तारीफ करते हुए कहा है कि कोहली की टीम दक्षिण अफ्रीका में नया इतिहास रच सकती है। भारत ने साउथ अफ्रीका में कभी कोई सीरीज नहीं जीती है और 2011 में सीरीज 1-1 से बराबर करना यहां भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत पांच जनवरी से होगी।

Image result for AB de Villiers and kohli

डिविलियर्स लगभग दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे जब वह जिंबाब्वे के खिलाफ मंगलवार से एकमात्र टेस्ट में खेलेंग। डिविलियर्स ने कहा कि बेहद प्रतिस्पर्धी कोहली की अगुआई वाली भारत की युवा टीम के खिलाफ खेलना उनकी टीम के लिए चुनौती होगी।

Image result for AB de Villiers and kohli

संडे टाइम्स ने डिविलियर्स के हवाले से कहा है कि मैं इस सीरीज को लेकर काफी रोमांचित हूं। एबी के अनुसार भारत के खिलाफ वह अरसे बाद खेलने जा रहे हैं। ऐसे में वह काफी रोमांचित है। 1990 के दशक की तुलना में वे यहां पिछली कुछ सीरीज में काफी बेहतर खेले है।

Image result for AB de Villiers and kohli

कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में डिविलियर्स के कप्तान हैं और उन्होंने भारतीय कप्तान को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान में से एक करार दिया। कुल मिलाकर कोहली की यंग टीम इतिहास को बदलने में माहिर है। टीम इस समय शानदार क्रिकेट खेल रही है। खिलाडिय़ों का प्रदर्शन भी जोरदार रहा है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रहाणे के ऊपर सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी। अगर तीनों का बल्ला चला तो दक्षिण अफ्रीका के लिए राह असान नहीं होगी।

Related image

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending