Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कानपुर : व्यापमं घोटाले को लेकर एचबीटीयू में सीबीआई छापा, हडक़म्प मचा

Published

on

Loading

HBTUकानपुर। सीबीआई ने मध्यप्रदेश के खूनी व्यापमं घोटाले को लेकर एक बार फिर यहां छापेमारी की। कई घंटे तक हुई कार्रवाई में टीम ने एचबीटीयू के आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों की ओरिजनल आंसर सीट के साथ ही ओरिजनल प्रवेश फार्म जब्त कर लिया। इससे एचबीटीयू में हडक़ंप मच गया। सीबीआई ने कई घंटे तक एचबीटीयू में रुककर जांच-पड़ताल की।

व्यापमं घोटाले में एचबीटीयू का नाम लगातार आ रहा है। एचबीटीयू के कई छात्र गिरफ्तार भी हो चुके हैं। भोपाल के व्यापमं घोटाले में सीबीआई इंस्पेक्टर आरडी शुक्ला की टीम के सब इंस्पेक्टर रिषभ शुक्ला एचबीटीयू पहुंचे। उन्होंने रजिस्ट्रार शत्रुघ्न सिंह और डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ.विकास यादव से कई घंटे तक दस्तावेजों के सबंध में जानकारी हासिल की।

आखिरकार सीबीआई की टीम ने कई घंटे तक एचबीटीयू में रुककर वर्ष 2005 से 2012 तक के आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों का ब्योरा हासिल किया। आखिरकार टीम ने ओरिजनल आंसर सीट और प्रवेश फार्म को जब्त किया।

सीबीआई की टीम ने कई अन्य नाम भी एचबीटीयू प्रशासन को दिए हैं। उनकी भी वह खोजबीन करा रहे हैं। रजिस्ट्रार ने बताया कि सीबीआई की टीम आई थी। उन्होंने कुछ छात्रों का ब्योरा और दस्तावेज मांगे, जो उनको दे दिए गए।

सीबीआई अफसरों के मुताबिक, एचबीटीयू छात्रों के व्यापमं घोटाले में शामिल होने के उनके पास पुख्ता सबूत है। छात्रों और उनके करीबियों से कई बार पूछताछ भी की जा चुकी है। अब उनकी राइटिंग मिलान कराया जा रहा है। इसीलिए भरे गए फार्म और आंसर सीट से मिलान हो रहा है।

नेशनल

इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति ने वापस लिया नामांकन, बीजेपी में होंगे शामिल

Published

on

Loading

इंदौर। लोकसभा चुनाव से पहले ही इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। अक्षय कांति के इस फैसले फैसले से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कलेक्टर कार्यालय में जाकर बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी के सामने उन्होंने अपना पर्चा वापस लिया। इस दौरान बीजेपी के नेता रमेश मेंदोला भी साथ थे। इसके बाद में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक मेंदोला के साथ भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हो गए। माना जा रहा है कि बम भाजपा की सदस्‍यता लेंगे।

इंदौर कैलाश विजयवर्गीय का गढ़ माना जाता है। विजयवर्गीय इंदौर 1 से विधायक हैं। उन्होंने एक्स पर अक्षय कांति बम की तस्वीर के साथ लिखा, ”इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी में स्वागत है।”

इसके बाद इंदौर सीट पर अब भाजपा के लिए मैदान लगभग साफ हो गया है, उसके सामने निर्दलीय और अन्य दलों के अलावा कोई प्रत्याशी नहीं बचा। नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय कांति बम ने कहा कि जब से उन्होंने नामांकन जमा किया था, तब से ही कांग्रेस की ओर से उन्हें कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा था। हालांकि, राजनीतिक गलियारों में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि फॉर्म भरने के बाद से ही कांग्रेस अक्षय कांति पर दबाव बना रही थी।

Continue Reading

Trending