Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

एक परिवार मधुबनी पेंटिंग में निपुण

Published

on

Loading

पटना| बिहार के मिथिला क्षेत्र की चर्चित मधुबनी पेंटिंग का नाम अब पूरी दुनिया में लिया जा रहा है। यहां एक ऐसा परिवार भी है, जिसके सभी सदस्य मधुबनी पेंटिंग के माहिर कलाकार हैं।
प्राचीन समय में भले ही इस पेंटिंग से घरों की दीवारों को सजाया संवारा जाता हो, मगर हाल के दिनों में मधुबनी पेंटिंग कपड़ों और सजावटी वस्तुओं के साथ-साथ इसकी पहचान देश-विदेश में होने लगी है।कलाकार राजकुमार की नानी, मां, पत्नी भाई, भाभी, मामा-मामी के अलावा परिवार के कई अन्य सदस्य मधुबनी पेंटिंग की परंपरा को जीवित रखे हुए हैं।

राजकुमार बताते हैं कि मधुबनी पेंटिंग के नाम से मशहूर यह चित्रकला मिथिला निवासियों की प्राचीन परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर के तौर भी जानी जाती है। मधुबनी जिले का शायद ही कोई गांव ऐसा हो, जहां इस प्रकार की पेंटिंग नहीं की जाती हो, लेकिन इस कला के लिए दो गांव- रांटी और जितवारपुर का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम होने से कलाकारों को विदेश में जाकर काम करने का मौका मिला।

रांटी में लोग आज भी फूलों से बने रंगों और चित्रकारी में लाइन का इस्तेमाल करते हैं, जबकि जितवारपुर में अब फैब्रिक में लगने वाले कृत्रिम रंग का भी इस्तेमाल किया जाता है। वैसे जितवारपुर को प्रसिद्धि इस कारण भी मिली कि इसी गांव की निवासी जगदंबा देवी को मधुबनी कला को लोकप्रिय बनाने में योगदान माना जाता है।

दिवंगत जगदम्बा देवी को वर्ष 1970 में राष्ट्रीय पुरस्कार और 1975 में पद्म पुरस्कार से सम्मनित किया गया था।

जगदंबा देवी के गुजर जाने के बाद उनकी विरासत को संभालने और उनकी कला को आगे बढ़ाने के लिए उनकी भतीजी यशोदा देवी ने जिम्मा संभाला। मधुबनी पेंटिंग की चर्चित कलाकार और कई सम्मान तथा पुरस्कारों से नवाजी गईं यशोदा ने अपनी पूरी जिंदगी मधुबनी कला के लिए समर्पित कर दी।

कहा जाता है कि यशोदा देवी सात-आठ वर्ष में ही रंगों और लकीरों से खेलने लगी थीं। यशोदा देवी आज भले नहीं हों, परंतु उनकी विरासत को अब उनके दो पुत्र अशोक कुमार दास और राजकुमार लाल आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं।

राजकुमार पटना में रहकर पिछले 15 वर्षो से इस कला के बहुआयामी पक्ष का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस क्रम में वे लगातार विदेषों का भी दौरा करते हैं।

राजकुमार कहते हैं, “इस कला को अब विद्यालयों और महाविद्यालयों के पाठ्यक्रम में शामिल करने की जरूरत है। इस कला के प्रति अभिरुचि जगाने की जरूरत है।”

मॉरीशस सरकार के आमंत्रण पर वहां स्थित रवींद्रनाथ टैगोर इंस्टीट्यूट के शिक्षकों को मधुबनी कला की बारीकियों से अवगत करा चुके राजकुमार कहते हैं कि मधुबनी पेंटिंग की चर्चा अब विदेशों में खूब हो रही है। उन्होंने बताया कि मॉरीशस के धरहरों को उन्होंने चित्रों में उतारा है।मॉरीशस स्थित के शिक्षकों को मधुबनी इसके अलावे देश के विभिन्न शहरों में लगने वाले कला प्रशिक्षण शिविर में जाकर राजकुमार हजारों प्रतिभागियों को मधुबनी चित्रकला का प्रशिक्षण दे रहे हैं।

इधर, राजुकमार की पत्नी विभा देवी भी लड़कियों को मधुबनी पेिंटंग का प्रशिक्षण देती हैं। वह कहती हैं, “विवाह के पूर्व मैं थोड़ी बहुत कला जानती थी, लेकिन मधुबनी पेंटिंग को बेहतरीन तरीके से बनाने की कला ससुराल आकर ही सिखी थी।”यशोदा देवी के पुत्र अशोक कुमार दास पटना सहित दक्षिण भारत में मधुबनी पेंटिंग के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं।

प्रादेशिक

बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस का फंदे से लटकता मिला शव, वाट्सएप पर लगाया था ऐसा स्टेटस

Published

on

Loading

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई मरने से पहले अमृता पांडे ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है कि दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी…हमने अपनी नाव डूबा कर उसकी राह को आसान कर दिया। अमृता के इस स्टेटस से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

परिवार वालों ने बताया कि करीब 3.30 बजे अमृता की बहन उसके कमरे में गई। वहां वह फंदे से लटकी हुई थी। आनन फानन में उसके फंदे से चाकू से काट​कर तत्काल परिवार वाले स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसे मृत बता दिया गया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात उन लोगों ने काफी मस्ती की थी। फिर अचानक से क्या हुआ। किसी को समझ नहीं आ रहा। परिजनों ने बताया कि अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी। वे मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं। अब तक उन लोगों को बच्चे नहीं हैं।

अमृता ने मशहूर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव समेत कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. साथ ही कई सीरियल, वेब सीरज और विज्ञापन में भी काम किया है। बहन के मुताबिक, अमृता कैरियर को लेकर काफी परेशान रहती थी। वह काफी डिप्रेशन में थी। इस वजह से वह इलाज भी करा रही थी। अमृता भोजपुरी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में काम में रही थी. हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरीज प्रतिशोध का पहला भाग रीलिज हुआ है।

Continue Reading

Trending