Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

उमेश के न रहने का नुकसान होगा : गंभीर

Published

on

इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल, टीम कोलकाता, नाइट राइडर्स, कप्तान गौतम गंभीर, किंग्स इलेवन

Loading

राजकोट | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा है कि पहले दो मैचों में तेज गेंदबाज उमेश यादव के न रहने से टीम को नुकसान हो सकता है। उन्होंने साथ ही कहा है कि उमेश की गैरमौजूदगी अन्य खिलाड़ियों के लिए मौका साबित हो सकती है। उमेश कोलकाता के घर में होने वाले पहले मैच में 13 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वापसी कर सकते हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल, टीम कोलकाता, नाइट राइडर्स, कप्तान गौतम गंभीर, किंग्स इलेवन

कोलकाता की टीम शुक्रवार को गुजरात लायंस के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। गंभीर ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, “उमेश का न होना हमारे लिए हैरानी भरा था क्योंकि जिस तरह की फॉर्म में वो हैं, हमें लगता है कि अगर वो शुरुआत में हमारे साथ होते तो हमारे लिए काफी फायदेमंद साबित होता, लेकिन इससे दूसरे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।

हमारे पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। इसलिए उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।” उमेश की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछने पर कप्तान ने कहा, “इस समय मैं कह सकता हूं कि वह उपलब्ध हैं। बस थोड़ा काम ज्यादा होने का मामला है, फिटनेस की कोई समस्या नहीं है। वह तीसरे मैच में हमारे साथ होंगे जो हमारे लिए अच्छा होगा।”

कोलकाता की टीम में वेस्टइंडीज के आंद्रे रसैल भी नहीं हैं। वह डोपिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं। गंभीर ने कहा कि उन्हें रसैल के बिना भी अपनी टीम का सही संयोजन बनाना होगा। गंभीर ने कहा, “हमें अच्छी शुरुआथ करनी होगी। यह मायने नहीं रखता कि हम बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी।

हम दोनों टीमों के लिए यह पहला मैच है इसलिए थोड़ी बहुत घबराहट होगी। हमें स्वतंत्र होकर खेलना होगा। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच को पलट सकते हैं।” उन्होंने कहा, “रसैल के बिना हम टीम का सही संयोजन बनाना होगा। वह हमारी टीम के अहम सदस्य हैं। देखते हैं टीम के दूसरे खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।”

आस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में पदार्पण कर चार विकेट लेने वाले चाइनामैन कुलदीप यादव के बारे में गंभीर ने कहा कि उनपर ज्यादा ध्यान नहीं होगा। वह अपनी तरह की खेलेंगे। उन्होंने कहा , “हमें कुलदीप के बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहिए। हमें उन्हें अपने आप में सुधार करने के लिए अकेला छोड़ा देना चाहिए। हमें उन पर ज्यादा दवाब नहीं डालना चाहिए। हमारे पास अन्य गेंदबाज हैं जो इस तरह का दबाव झेल सकते हैं। हमें उनका खेल का आनंद उठाने के लिए छोड़ देना चाहिए।”

खेल-कूद

आज पांच बार की चैम्पियन मुंबई से होगी कोलकाता की भिड़ंत, जानें आमने-सामने की लड़ाई में कौन है आगे

Published

on

Loading

मुंबई। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस शुक्रवार को आईपीएल की 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। मुंबई के लिए प्लेऑफ की रेस बहुत मुश्किल हो चुकी है। उसके सामने होगी केकेआर जो कि छह जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। उसका क्वालिफाई करना लगभग तय है।

मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुंबई 9 मैचों में सिर्फ 3 जीत के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर है, जबकि कोलकाता 6 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है।

आमने-सामने की लड़ाई में मुंबई एकतरफा रूप में आगे हैं। अब तक खेले गए 32 मैचों में से मुंबई ने 23 मुकाबले जीते। वहीं, केकेआर को 9 मैचों में सफलता मिली।KKR के खिलाफ MI का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 210 है। एमआई के खिलाफ कोलकाता का हाईएस्ट स्कोर 232 है।

संभावित प्लेइंग 11

एमआई: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कूट्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और अनुकुल रॉय।

Continue Reading

Trending