Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : 400 लीटर कच्ची शराब बरामद

Published

on

Loading

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में एसएसबी और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने नेपाल के सीमावर्ती बलई गांव व नानपारा क्षेत्र के रानीपुर बनकटी में छापेमारी कर करीब 4 सौ लीटर कच्ची दारू बरामद किया। इसके अलावा इसी टीम के साथ आरपीएफ के नानपारा रेलवे स्टेशन के थाना प्रभारी ने नेपालगंज से गोंडा जा रही पैसेंजर ट्रेन से 160 पौव्वा सौफिया नेपाली शराब बरामद की। आबकारी निरीक्षक सुबोध श्रीवास्तव ने एसएसबी के सहयोग से बलई गांव में छापा मारकर 300 लीटर अवैध शराब बड़ी खेप बरामद की। इसके अलावा नानपारा क्षेत्र के रानीपुर बनकटी में छापेमारी कर टीम ने 110 लीटर कच्ची शराब बरामद कर पिंटू पुत्र उपदर को धर दबोचा।

उधर, नानपारा रेलवे स्टेशन पर नेपाल से गोंडा जा रही पैसंजर ट्रेन संख्या 52264 की एक बोगी से 160 पौव्वा नेपाल में निर्मित सौफिया शराब बरामद की। ट्रेन में छापेमारी के दौरान आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर आर.के. त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

The federalists were https://justdomyhomework.com more respectable and generally embraced the cultured and propertied groups, and many were former loyalists

प्रादेशिक

महादेव बेटिंग ऐप मामले में एक्टर साहिल खान गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लाया गया मुंबई

Published

on

Loading

मुंबई। महादेव बेटिंग ऐप मामले में मुंबई पुलिस के एसआईटी ने एक्टर साहिल खान को गिरफ्तार किया है। साहिल खान पर बेटिंग साइट चलाने और बेटिंग को प्रमोट करने का आरोप है जिसके तहत उन पर कार्रवाई की गई है। एसआईटी ने साहिल को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उन्हें मुंबई लाया गया है।

कुछ दिनों पहले एसआईटी (SIT) ने उनसे पूछताछ की थी। साहिल ने ‘स्टाइल’ और ‘एक्सक्यूज मी’ जैसी फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किया है। इसके बाद वो एक फिटनेस एक्सपर्ट बन गए।

बता दें कि एक्टर ने जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि, उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई। अभिनेता लोटस बुक 24/7 नामक एक सट्टेबाजी एप वेबसाइट में भागीदार हैं। यह महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का हिस्सा है।

बता दें कि इस सट्टेबाजी एप के जरिए लोगों को 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई है। माटुंगा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, जुआ अधिनियम, आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं को लागू करते हुए शिकायत दर्ज की है और आगे की जांच चल रही है।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) के तहत दर्ज एफआईआर में अभिनेता साहिल खान और डाबर कंपनी के गौरव बर्मन और मोहित बर्मन और अन्य के नाम शामिल किए हैं।

Continue Reading

Trending