Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उपराष्ट्रपति के हरदोई आगमन की तैयारी में जुटा प्रशासन

Published

on

Loading

हरदोई। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी पहुंचेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को एएसपी एडीएम व अन्य विभागों के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद बैठक कर रणनीति तैयार की गई तथा अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए गए।

हरदोई जिले के सीएसएन पीजी कालेज में आगामी एक अक्टूबर को अग्रवाल के जन्मदिवस पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी आ रहे हैं। ऐसे में जिले का का प्रशासन हरकत में आ गया है। व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है। उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को सफल व शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर है।

शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी लक्ष्मी शंकर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी बीसी दूबे अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ कालेज पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाएं जांची। इसके साथ ही अधिनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। हेलीपैड के अलावा कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश व स्टेज आदि की व्यवस्था देखी। कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकता के अनुसार फोर्स का आकलन किया। अधिकारियों ने अन्य विभागों के अधिकारियों को जल्द ही तैयारियां पूरी करने और खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को खेल परिसर ट्रांजिट हॉस्टल तथा सभागार का दौरा किया। खेल परिसर स्थित हेलीपैड व्यवस्था का मुआयना किया और सौंदर्यीकरण पर जोर दिया। इस दौरान एलआईयू प्रभारी हारून रसीद के साथ अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी काट डालने की धमकी देने वाला शख्स प्रयागराज से गिरफ्तार, रोते हुए बोला-गलती हो गई

Published

on

Loading

प्रयागराज। एक यू ट्यूबर से बात करते हुए सीएम योगी को काट डालने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शख्स का नाम शमीम है। उसका एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था जिसमें वो कह कह रहा था, ‘कौन है योगी आदित्यनाथ? अगर हिम्मत है तो हमारे लालगोपालगंज इलाके में आए। हमारे ऊपर बुलडोजर चलाकर दिखा दें। बकरा बनाकर काटेंगे। चैलेंज, खुल्ला चैलेंज।’

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शमीम ने बताया कि नशे की हालत में यूट्यूबर ने उसे उकसाकर सीएम के लिए अपशब्द बुलवा लिए थे। नशा उतरने पर उसे अपनी गलती का आभास हुआ तो उसने यूट्यूबर से संपर्क कर माफी का वीडियो भी बनवाया और उसे अपलोड करने की बात कही। लेकिन उसने माफी वाला वीडियो जारी नहीं किया। इसके बाद उसने खुद माफ़ी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने का प्रयास किया था।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात में प्रयागराज पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा। जिसके पास से तमंचा कारतूस और देशी बम और चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस युवक को थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला कि ये वही युवक है, जिसने कुछ दिनों पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ को काट डालने की धमकी दी थी। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी शमीम के खिलाफ केस भी दर्ज कर किया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम दिल्ली तक गयी थी लेकिन पुलिस से बचने के लिए ही वो दिल्ली से भागकर प्रयागराज पहुंच गया था और यहां पर छिपकर रह रहा था।

Continue Reading

Trending