Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उत्तर प्रदेश में तेज धूप

Published

on

Loading

लखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित सूबे के अन्य हिस्सों में सोमवार सुबह धूप में तल्खी महसूस की गई। तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान तापमान में और बढ़ोतरी दर्ज किए जाने की संभावना जताई है। राज्य के मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज किए जाने का अनुमान है। दिन में मौसम साफ बना रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ में सोमवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

लखनऊ के अलावा वाराणसी में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री, कानपुर में 16.8 डिग्री, इलाहाबाद में 18 डिग्री, गोरखपुर में 15 डिग्री तथा झांसी में 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

प्रादेशिक

झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, आरपीएफ व जीआरपी ने ली तलाशी, एक युवक हिरासत में

Published

on

Loading

पुणे। पुणे से जम्मू तवी जाने वाली झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है। ट्रेन को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर रोक कर सर्चिंग की गई। आरपीएफ ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, झेलम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली थी। किसी यात्री ने सूचना दी कि गाड़ी के एस-9 कोच में संदिग्ध वस्तु रखी है। इस सूचना के आधार पर रानी कमलापति स्टेशन पर गाड़ी को रोका गया और आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने तलाशी ली। डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। ट्रेन के अंदर कुछ भी नहीं मिला।

झेलम एक्सप्रेस की सर्चिंग में लगभग आधे घंटे का समय लगा और उसके बाद गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया। आरपीएफ ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं बताई जा रही है।

Continue Reading

Trending