Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आसाराम के खिलाफ गवाह बने शख्स को गोली मारी, हालत गंभीर

Published

on

ASARAM

Loading

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर की किशोरी के साथ रेप मामले में कथावाचक आसाराम के खिलाफ गवाही देने वाले कृपाल सिंह को शुक्रवार रात कैंट के हाई सिक्योरिटी इलाके में एक बाइक सवार युवक गोली मारकर फरार हो गया। कृपाल को गंभीर हालत में बरेली रेफर किया गया है।

शहर के मोहल्ला गदियाना चुंगी में रहने वाले कृपाल सिंह पीड़िता के पिता के साथ उनके ट्रांसपोर्ट पर काम करते थे। पीड़िता के परिवार से लंबे समय से जुड़े कृपाल ने भी पीड़ित परिवार के साथ कथावाचक आसाराम से दीक्षा ली थी। आसाराम के कई आश्रमों वह सेवादार भी रहे। इसी नाते कृपाल की गिनती आसाराम के विश्वासपात्र और राजदार लोगों में होती थी।

शुक्रवार की रात कृपाल ट्रांसपोर्ट का काम निपटाकर बाइक पर घर लौट रहे थे। इस दौरान तेज बारिश हो रही थी लिहाजा सड़क पर सन्नाटा था। कृपाल कैंट एरिया के इमली रोड पर मंदिर वाले तिराहे के पास पहुंचे, इसी बीच बाइक से आए एक युवक ने उन पर गोली चला दी जो उनकी कमर के नीचे रीढ़ के पास लगी। गोली लगते ही कृपाल सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों की सूचना पर पहले पुलिस और फिर घरवाले मौके पर पहुंच गए। कृपाल को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें बरेली रवाना कर दिया।

नेशनल

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में केजरीवाल के पीए विभव कुमार, स्वाति मालीवाल से मारपीट का है आरोप

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार को भी हिरासत में लिया है। विभव की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस लगातार उसकी लोकेशन खंगाल रही थी। उधर शुक्रवार को भी दिल्ली पुलिस मालीवाल को लेकर सीएम हाउस पहुंची थी और घटना का सीन सीक्रिएट किया। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस से 8 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी इकट्ठे किए थे।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस आज दोपहर करीब पौने 12 बजे सीएम आवास पहुंची थी। पुलिस की टीम में एडिशनल DCP और ACP समेत कई अधिकारी मौजूद थे। पुलिस ने स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के आरोप में पूछताछ के लिए विभव कुमार को हिरासत में लिया। पुलिस विभव को सिविल लाइंस थाने लेकर गई है। कल भी पुलिस की टीम सीएम हाउस जांच करने पहुंची थी।

सूत्रों के अनुसार, स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गई है। इस रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल की आंख, चेहरे और पैर में चोट की पुष्टि हुई है। दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उनका मेडिकल हुआ था।

Continue Reading

Trending