Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आंध्र को विशेष राज्य के मुद्दे को संसद में उठाएगी वाईएसआर कांग्रेस

Published

on

Loading

आंध्र को विशेष राज्य के मुद्दे को संसद में उठाएगी वाईएसआर कांग्रेस

हैदराबाद | वाईएसआर कांग्रेस ने रविवार को फैसला किया कि वह आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने का मुद्द संसद के बजट सत्र में उठाएगी। पार्टी के अध्यक्ष वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी की अध्यक्षता में हुई वाईएसआर कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।

केंद्र सरकार पर दबाव डालने के लिए जगनमोहन रेड्डी ने अपने दल के सांसदों को यह मुद्दा संसद में उठाने को कहा। विशेष दर्जे को आंध्र प्रदेश की जीवन रेखा बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके बिना राज्य का कोई भविष्य नहीं होगा।

आंध्र प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि राज्य को विशेष दर्जा देने का अपना वादा पूरा करने की जगह केंद्र ने विशेष पैकेज की घोषणा की है जो राज्य की समस्याओं का हल नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू विशेष पैकेज के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। जगनमोहन ने कहा कि विशेष दर्जे का कोई विकल्प नहीं है और पार्टी नेताओं को लोगों के बीच इसे लेकर जागरूकता फैलानी होगी।

संसद सदस्य एम. राजमोहन रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बैठक में बजट सत्र में अपनाए जाने वाली रणनीतियों पर चर्चा हुई। विशेष दर्जे को लेकर पार्टी की एक निजी विधेयक पेश करने की योजना है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने संसद में आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की बात कही थी, जिससे वह मुकर गई है।

राजमोहन रेड्डी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और तेलुगू देशम पार्टी, दोनों ने राज्य को 10-15 साल के लिए विशेष दर्जा देने का वादा किया था। लेकिन, अब वे यह कह कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं कि विशेष दर्जे से राज्य को कोई फायदा नहीं मिलेगा।

सांसद ने कहा कि विशेष दर्जा मिलने पर उद्योग के लिए राज्य को सब्सिडी मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि विशेष दर्जा मिलने से 11 राज्यों का विकास हुआ है।

प्रादेशिक

इंस्टाग्राम पर फेमस होने चाहत में दोस्त को ही मार दी गोली, नाबालिग समेत दो हिरासत में

Published

on

Loading

कोटा। राजस्थान के कोटा में इंस्टाग्राम पर फेमस होने की चाहत में एक नाबालिग ने अपने दोस्त को ही गोली मार दी। लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, वारदात में इस्तेमाल अवैध देसी कट्टा और खाली कारतूस को बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस हथियार के खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

कोटा पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि एक मई को महावीर नगर इलाके में कुछ युवक सोशल मीडिया के लिए रील्स बना रहे थे। इसी दौरान देसी कट्टे से गोली चल गई और सीधे इन्हीं में से एक यशवंत नागर को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया था। वारदात में शामिल नाबालिग ने सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो डाल रखी थी।

आरोपी के साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति उर्फ ‘लड्डू शूटर’ को भी कोटा से गिरफ्तार किया गया है। कोटा की एसपी अमृता दूहन ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को अजय साल्वी, दीपक प्रजापति और अन्य ने 1 मई को कम्युनिटी सेंटर के सामने एक चाय की दुकान पर गोली मार दी थी।

एक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया कट्टा भी बरामद कर लिया है।

Continue Reading

Trending