Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मोदी ने गोगामुख में तीसरी आईएआरआई की आधारशिला रखी

Published

on

Loading

गोगामुख, 26 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के गोगामुख में शुक्रवार को देश के तीसरे भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) की आधारशिला रखी। असम के धेमाजी जिले में असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा पर स्थित गोगामुख में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों के समस्त विकास के लिए ‘पांच पथ’ का फैसला किया है।

उन्होंने कहा, पांच पथ- राजमार्ग, रेलवे, जलमार्ग, वायुमार्ग तथा आईमार्ग या ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पूर्वोतर को नया भारत बनाएगा।

मोदी ने कहा कि आईएआरआई न केवल असम व अरुणाचल प्रदेश के लोगों की मदद करेगा, बल्कि पूरे देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बदलाव ला सकता है।

सरकार के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी स्थित आईएआरआई कृषि शोध, शिक्षा व विस्तार के लिए प्रमुख राष्ट्रीय संस्थान है। झारखंड के रांची में दूसरे आईएआरआई की स्थापना का काम जारी है।

मोदी ने स्थानीय लोगों खासकर इलाके के युवाओं से आईएआरआई का फायदा उठाने की अपील की और कहा कि जब स्थानीय लोग शोध गतिविधियों में शामिल होते हैं, तो प्रौद्योगिकी को प्रयोगशाला से खेतों तक स्थानांतरित करना बेहतर होता है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का है, और सरकार इस दिशा में काम कर रही है। 2022 के दौरान देश अपनी आजादी का 75वां दिवस मनाएगा

प्रधानमंत्री ने कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्धन के लिए एक ‘संपदा’ योजना की शुरुआत की और कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में इस योजना के लिए सरकार ने 6,000 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की है।

उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने तीन साल पूरा कर लिया। भारत जैसे विशाल देश में किसी चीज में बदलाव करने के लिए तीन साल काफी नहीं हैं। हालांकि हमारी सरकार ने कई कदम उठाए हैं, जो लोगों को पहले से ही दिख रहे हैं।

पूर्वोत्तर में जैविक खेती की अपार संभावना की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि जैविक उप्तादों का वैश्विक बाजार है।

उन्होंने कहा, सिक्किम ने खुद को जैविक राज्य घोषित कर जैविक खेती के लिए पहले ही एक उदाहरण पेश कर दिया है। अगर पूर्वोत्तर वैश्विक होता है, तो भारत दुनिया का एक बड़ा जैविक उत्पादक बन सकता है।

मोदी ने कहा कि भारत एक कृषि अर्थव्यवस्था है, लेकिन कृषि क्षेत्र के विकास के लिए बहुत ज्यादा काम नहीं किया गया।

उन्होंने कहा, छोटे कदम उठाए गए थे, लेकिन समय और इंतजार नहीं करेगा। बीते 25 वर्षो में विज्ञान व प्रौद्योगिकी में व्यापक बदलाव आया है और समय आ गया है कि हमारे किसानों को विज्ञान व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किए गए प्रयासों का लाभ मिले।

Continue Reading

नेशनल

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में युवाओं के विकास के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं: पीएम मोदी

Published

on

Loading

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मालदा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरा बंगाल से ऐसा नाता है जैसे मानो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या फिर शायद अगले जन्म में बंगाल में पैदा होना है। इसके साथ ही मोदी ने प्रदेश की सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस पर खूब हमला बोला। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के कारण लगभग 26 हजार परिवारों की शांति और खुशी खत्म हो गई है। पीएम मोदी ने यह बयान कलकत्ता हाईकोर्ट की एक खंडपीठ के हालिया आदेश के संदर्भ में दिया। जिसमें सरकारी स्कूलों में 25 हजार 753 टीचिंग (शिक्षण) और गैर-शिक्षण नौकरियों को रद्द कर दिया गया था।

पीएम मोदी ने आगे कहा, “नौकरियों और आजीविका के इस नुकसान के लिए केवल तृणमूल कांग्रेस जिम्मेदार है। राज्य सरकार ने राज्य में युवाओं के विकास के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। जिन लोगों ने पैसे उधार लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को दिए उनकी हालत तो और भी खराब है।” पीएम मोदी ने राज्य सरकार और सत्तारूढ़ दल पर विभिन्न केंद्र-प्रायोजित योजनाओं के तहत दिए गए केंद्रीय फंड के उपयोग के संबंध में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया। पीएम ने कहा, केंद्र सरकार ने राज्य के 80 लाख किसानों के लिए 8 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं। लेकिन राज्य सरकार बाधा उत्पन्न कर रही है, इसलिए किसानों को राशि नहीं मिल पा रही है। राज्य सरकार सभी केंद्रीय परियोजनाओं के कार्यान्वयन को खराब करने की कोशिश कर रही है। वे राज्य में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होने दे रहे। हमारे पास मालदा जिले के आम किसानों के लिए योजनाएं हैं। लेकिन मुझे चिंता है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता वहां भी कमीशन की मांग करेंगे। पीएम मोदी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने का प्रयास करने का भी आरोप राज्य सरकार पर लगाया।

उन्होंने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं को प्रताड़ित किया गया। मालदा में भी ऐसी ही घटनाओं की खबरें आई थीं। लेकिन तृणमूल कांग्रेस सरकार ने हमेशा आरोपियों को बचाने का प्रयास किया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच तुष्टिकरण की राजनीति की प्रतिस्पर्धा चल रही है। एक तरफ तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है। वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस आम लोगों से पैसा जब्त करने और इसे केवल उन लोगों के बीच वितरित करने की योजना बना रही है जो उनके समर्पित वोट बैंक का हिस्सा हैं। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस का गुप्त समझौता है।

 

Continue Reading

Trending