Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

11 सिमी कार्यकर्ताओं को उम्रकैद

Published

on

Loading

इंदौर की विशेष न्यायाधीश, इस्लामिक स्टूडेंट मूवमेंट ऑफ इंडिया,

Simi

इंदौर | इंदौर की विशेष न्यायाधीश की अदालत ने सोमवार को इस्लामिक स्टूडेंट मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के 11 कार्यकर्ताओं को देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। आरोपियों में सफदर नागौरी भी शामिल है। जिला लोक अभियोजक विमल कुमार मिश्रा ने बताया, “विशेष अपर सत्र न्यायाधीश बी.के. पालौदा ने 11 सिमी कार्यकर्ताओं को धारा 122-ए, 124-ए (देशद्रोह), विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप और विस्फोटक अधिनियम का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।”

मिश्रा के मुताबिक, जिन 11 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है, उनमें से 10 गुजरात की साबरमती जेल में बंद हैं। इनका एक साथी मुनरोज जमानत पर छूटा था, जिसे फैसला आने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गुरुवार को सफदर नागौर सहित अन्य आरोपियों के बयान दर्ज किए गए थे। भारी सुरक्षा के बीच सुबह से लेकर शाम तक सुनवाई का दौर चला था, बंद कमरे में न्यायालय ने इन आरोपियों से लगभग 334 सवाल पूछे गए थे। सोमवार को न्यायाधीश ने अपना फैसला सुनाया।

लगभग नौ वर्ष पूर्व 26 मार्च, 2008 की दरम्यानी रात को पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ ) ने धार जिले के पीथमपुर इलाके में दबिश दी थी, मगर आरोपी एक भी हाथ नहीं आया था। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस बल ने इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के श्याम नगर में एक स्थान पर दबिश देकर हथियारों और विस्फोटक सामग्री से साथ आरोपियों को पकड़ा था।

Continue Reading

नेशनल

गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना, बीजेपी की जीत का मांगा आशीर्वाद

Published

on

Loading

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी की जीत का आशीर्वाद मांगा।

बता दें कि गृह मंत्री बुधवार की शाम काशी दौरे पर पहुंचे थे। वे महमूरगंज के मोतीझील में पीएम नरेंद्र मोदी और वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। फिर मोतीझील मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने काशी के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया। उसके बाद उन्होंने काशी में ही रात्रि विश्राम किया था। गुरुवार सुबह अचानक से दर्शन पूजन का प्लान तैयार किया गया था। इसके क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री ने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया.

काशी के कोतवाल का दर्शन करने के बाद उन्हें विश्वनाथ मंदिर भी जाना था लेकिन अचानक से उनके कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद वह सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह अगले कार्यक्रम के लिए जाएंगे। फिलहाल गृहमंत्री ने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया है। काल भैरव मंदिर के महंत नवीन गिरी का कहना है कि काल भैरव अष्टक के साथ उनका विशेष पूजन करवाया गया है ताकि सुख, शांति व समृद्धि के साथ उन्हें बड़ी जीत मिल सके।

Continue Reading

Trending