Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

हिमाचल में पारा शून्य से नीचे

Published

on

Loading

शिमला| हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों मनाली, कल्पा और ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी से गुरुवार को पारा शून्य के नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, राज्य की निचली और मध्यवर्ती पहाड़ियों में बारिश हुई है।

मौसम विभाग के अधिकारी ने  बताया कि बारिश की वजह से यह ठंड एक सप्ताह से ज्यादा दिनों तक बरकरार रहेगी और शुक्रवार तक राज्य में बर्फबारी और गरज के साथ बारिश जारी रह सकती है।

शिमला में 4.6 मिलीमीटर बारिश होने से न्यूनतम तापमान शून्य से 0.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

लोकप्रिय पर्यटन स्थल मनाली में 13 सेंटीमीटर बर्फबारी और 20 मिलीमीटर बारिश होने से रात में तापमान हिमांक से 1.4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

शिमला के पास के पर्यटन स्थलों कुफरी और नरकंदा में भी बर्फबारी हुई।

शिमला से कल्पा की दूरी लगभग 250 किलोमीटर है। कल्पा में 19.1 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई और यहां न्यूनतम तापमान हिमांक से 6.4 डिग्री नीचे, धर्मशाला में 5.4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। धर्मशाला में 23.2 मिलीमीटर बारिश हुई।

लाहौल और स्पीति के मुख्यालय केलांग में 32 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई और न्यूनतम तापमान शून्य से 2.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

अधिकारी के मुताबिक, बुधवार से लाहौल और स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, शिमला और चंबा जिलों की ऊंची पहाड़ियों में सामान्य से लेकर भारी हिमपात हो रहा है।

सरकार ने शुक्रवार तक भारी हिमपात और हिमस्खलन की संभावनाओं के बीच स्थानीय लोगों और पर्यटकों को शिमला, कुल्लू, चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों के ऊपरी इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी है।

यहां तक कि मनाली के नजदीक सोलांग, ब्यास कुंड, नेहरू कुंड और कोठी जैसे बर्फीले इलाके को हिमस्खलन संभावित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।

प्रादेशिक

एयर इंडिया एक्सप्रेस की एयर होस्टेस गिरफ्तार, प्राइवेट पार्ट में छुपाकर ला रही थी सोना

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से पुलिस को एक किलो सोना बरामद हुआ है। एयर होस्टेस यह सोना मस्कट सेअपने प्राइवेट पार्ट (Rectum यानी मलाशय) में छिपाकर ला रही थी। दावा किया जा रहा है कि वह पहले भी इसी तरह से कई बार सोने की तस्करी कर चुकी थी।

एक विशेष सूचना पर, डीआरआई अधिकारियों ने कोलकाता की मूल निवासी सुरभि खातून को उस समय रोका, जब वह मंगलवार को मस्कट से उड़ान से आई थी। उसकी जांच की गई तो मलाशय में छुपाए गए यौगिक के रूप में 960 ग्राम सोना बरामद हुआ। खातून को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सोने को जिस तरह आकार देकर प्राइवेट पार्ट में रखा गया था, उसे देखकर अधिकारी हैरान रह गए। सोने को एक खास शेप दिया गया था। पुरुष जननांग के शेप में सोने को एयर होस्टेस के मलाशय में फिट कर दिया गया था। वह मस्कट से कन्नूर तक उसी हालत में पहुंची थी।
आरोपी एयर होस्टेस कोलकाता की रहने वाली है। उसकी पहचान सुरभि खातून के रूप में हुई है। सोने को राजस्व खुफिया विभाग ने जब्त कर लिया है। आरोपी को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और 14 दिनों की रिमांड पर लिया गया है।

 

Continue Reading

Trending