Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

हार्दिक का बीजेपी पर एक और इल्जाम, कहा-आंदोलन वापस लेने के लिए भाजपा ने रखी थी ये मांग

Published

on

Loading

गुजरात। गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान देखा जा सकता है। दरअसल गुजरात में बीजेपी की सरकार है। ऐसे में भाजपा दोबारा सत्ता में आने के लिए लगातार एंडी-चोटी का जोर लगा रही है लेकिन इस चुनाव में पाटीदार समुदाय की भूमिका सबसे अहम मानी जा रही है। पाटीदार समुदाय ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषण कर दी है।

उधर खबर है कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी भाजपा के खिलाफ पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया है। हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आरक्षण आंदोलन वापस लेने के एवज में 1200 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी। हार्दिक पटेल ने आगे कहा कि बीजेपी ने मुझे पाटीदार आरक्षण आंदोलन वापस लेने के एवज में प्रधान सचिव कैलासनाथन के जरिए 1200 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी।

उन्होंने बताया कि वह जब जेल में बंद थे तब उनके पास ऐसा आफर आया था। आरक्षण को लेकर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि कांगे्रस ने जो फॉर्मूला दिया है वह मंजूर है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी मांग पाटीदार समाज और गुजरात के हित के लिए हैं। हार्दिक पटेल ने आगे कहा कि कांग्रेस ने उनको भरोसा दिया है कि सत्ता में आते ही पाटीदार आरक्षण के लिए विधानसभा में बिल लाएगी। हार्दिक ने कहा कि बीजेपी की नीयत में खोट है।

बीजेपी के खिलाफ लडऩा जरूरी है। उन्होंने कहा कि टिकट को लेकर कांग्रेस के साथ कोई सौदेबाजी नहीं हुई है। गुजरात में लगातार हार्दिक पटेल को लेकर विवाद देखा जा सकता है। उनके खिलाफ बीजेपी ने तमाम आरोप लगाये जबकि अब हार्दिक पटेल ने बीजेपी के खिलाफ नया आरोप लगाया तो एक बार फिर वहां की राजनीति में भूचाल देखने को मिल रहा है। दूसरी ओर बीजेपी ने हार्दिक पटेल के द्वारा लगाया गए नए आरोप पर अब तक चुप्पी साध रखी है।

नेशनल

‘जल्द करनी पड़ेगी शादी’, राहुल गांधी ने मंच से किया एलान

Published

on

Loading

रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए आज रायबरेली पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी से जनता में से किसी ने शादी को लेकर सवाल पूछा जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरी बहन प्रियंका गांधी मेरी मदद के लिए यहां अपना खून पसीना आपको दे रही है। जिस पर प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से शादी के सवाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पहले इस सवाल का जवाब दो। जिसके जवाब में मुस्कुराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब जल्द ही करनी पड़ेगी।

इस दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित बताया कि किस वजह से वो रायबरेली से चुनाव लड़ने आएं हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले मैं मां (सोनिया गांधी) के साथ बैठा था। मैंने मां से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी। मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही कर्जा माफ करना पहला काम होगा। दूसरा काम किसानो के लिए कानूनी सपोर्ट प्राइस लेके आयंगे। राहुल गांधी ने तीसरा काम गिनाते हुए कहा कि किसानो को 30 दिन के अंदर बीमा का पैसा देना तीसरा काम होगा।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने साफ कहा की अगर चुनाव जीते तो संविधान को बदल देंगे। संविधान के बिना अडानी और अंबानी की सरकार होगी। आरक्षण और आपको जो भी चीजे मिलती है वो सब खत्म हो जाएंगी। राहुल गांधी ने आगे कहा कि संविधान खत्म होने से आपका रास्ता खत्म हो जाएगा. ये लड़ाई संविधान को बचाने की है।

Continue Reading

Trending