Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

हाईकोर्ट के डंडे के बाद चला LDA का बुलडोजर, गायत्री की अवैध बिल्डिंग ढहाई गई

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के लखनऊ में आशियाना इलाके में बने एक अवैध बिल्डिंग को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने शनिवार को गिरा दिया। यह कार्रवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के निर्देश पर की गई।

पूर्व मंत्री के सालेह नगर तिराहे के पास स्थित अवैध इमारत पर शनिवार को एलडीए अधिकारियों ने स्वयं मौके पर खड़े होकर बुलडोजर चलवाया। इस कार्य में कमिश्नर अनिल गर्ग और एक अन्य अधिकारी प्रभु एन. सिंह ने जिला प्रशासन और पुलिस बल की मदद ली।

बता दें कि गायत्री पर यह भी आरोप है कि उन्होंने इस इमारत का नक्शा आवासीय पास कराया था, लेकिन अपने रसूख के बलपर इस पर व्यावसायिक निर्माण करा लिया था।

बता दें कि हाईकोर्ट ने गायत्री प्रजापति के अवैध निर्माण की बाबत 19 जून को यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। हाईकोर्ट के कठोर रुख को देखते हुये एलडीए ने प्रजापति के इस अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की।

एलडीए के मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इस अवैध बिल्डिंग को 15 दिनों के भीतर गिराने का आदेश दिया था। इस फैसले के खिलाफ प्रजापति ने अपील भी की थी, लेकिन उनको फैसले पर कोई राहत नहीं मिली। प्रजापति फिलहाल गैंगरेप के आरोप में जेल में बंद हैं।

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending