Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

हर्षवर्धन करियर को लेकर गंभीर : सोनम

Published

on

Loading

मुंबई| फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर को अपने भाई हर्षवर्धन पर गर्व है कि वह पूरे तन मन से अपना करियर संवारने में जुटे हैं। हर्षवर्धन आनेवाली फिल्म ‘मिर्जिया’ से अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं।

सोनम ने कहा, “हर्ष बेहद जुनूनी है। मैं जानती हूं कि वह काफी मेहनती है और फिल्म में अपने हिस्से के सारे स्टंट वह खुद करता है। उनसे अभिनय का प्रशिक्षण लिया है और अपने करियर को गंभीरता से ले रहा है।”

हर्षवर्धन की फिल्म ‘मिर्जिया’ का निर्देशन फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा कर रहे हैं।

नेशनल

पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, यहां से तीसरी बार लड़ रहे चुनाव

Published

on

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए.

इससे पहले पीएम मोदी सोमवार शाम वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने भव्य रोड शो किया। पीएम मोदी सोमवार शाम करीब 5 बजे एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद उन्होंने रथ पर सवार होकर बनारस में रोड शो किया। पीएम मोदी का ये रोड शो 5 किलोमीटर था।

रात करीब 9 बजे पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ के मंदिर में विशेष पूजन अर्चना के लिए पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी ने बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में रात्रि प्रवास किया। प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह 2014 में पहली बार यहां से सांसद बने थे। इसके बाद 2019 में भी उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल की।

Continue Reading

Trending