Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

स्वरा हैं प्रतिभाशाली : सलमान खान

Published

on

मुंबई, सुपरस्टार सलमान, अभिनेत्री स्वरा भास्कर, अभिनय की प्रशंसा, फिल्म 'तनु वेड्स मनु', 'रांझणा', आगामी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो'

Loading

मुंबई| सुपरस्टार सलमान ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर के अभिनय की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभिनेत्री पूर्ण रूप से प्रतिभाशाली हैं। फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘रांझणा’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का सिक्का जमाने वाली अभिनेत्री आगामी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान की छोटी बहन का किरदार निभा रही हैं। फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लाइव चैट के दौरान ‘दबंग’ अभिनेता ने एक उपयोगकर्ता के पूछे जाने पर स्वरा की प्रशंसा की। अभिनेता ने कहा, “स्वरा प्रतिभाशाली हैं।” फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान खान और सूरज बड़जात्या ने 16 साल बाद एक साथ काम किया है। फिल्म में सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में है। यह फिल्म 12 नवंबर को प्रदर्शित होगी।

नेशनल

JDU नेता केसी त्यागी का बड़ा बयान- ‘नीतीश कुमार को इंडिया अलायंस ने दिया था पीएम पद का ऑफर’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी रविवार शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार की शाम को होगा। इसको लेकर मंत्रिमंडल की तैयारियां शुरू हो गई हैं और इसके साथ ही घटक दलों से बनाए जाने वाले मंत्रियों के नामों पर भी चर्चा शुरू हो गई है।

इस बीच JDU नेता केसी त्यागी के एक बयान ने सियासत गरमा दी है। केसी त्यागी ने दावा किया है कि नीतीश कुमार को कांग्रेस और इंडिया अलायंस ने प्रधानमंत्री पद ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने पद स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि INDIA अलायंस के जिन नेताओं ने कभी नीतीश कुमार को राष्ट्रीय संयोजक बनाने से स्पष्ट रूप से मना कर दिया था, आज वही उन्हें प्रधानमंत्री बनाने का ऑफर दे रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार ने उनका ऑफर ठुकरा दिया। उन्होंने एनडीए का साथ देने का फैसला लिया। अब उनके और TDP नेता चंद्रबाबू नायडू के सहयोग से नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है। यह विपक्षियों के लिए एक संदेश है।

Continue Reading

Trending