Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अब उड़ते विमान में फटा सैमसंग गैलेक्सी नोट 2

Published

on

Loading

planeचेन्नई। सिंगापुर से चेन्नई आ रहे इंडिगो के विमान में एक सैमसंग गैलेक्सी नोट 2 की बैटरी में अचानक आग लग गई। प्राइवेट विमान सेवा इंडिगो के अधिकारियों ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी। हालांकि इस घटना से विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और 175 यात्रियों को लेकर विमान सुरक्षित लैंड कर गया।

इंडिगो ने कहा, 6ई-054 विमान के यात्रियों को धुएं की गंध महसूस हुई और उन्होंने तुरंत केबिन क्रूमेंबर्स को इसकी सूचना दी। चालक दल के सदस्यों ने देखा कि धुआं एक सीट के ऊपर बने सामान रखने के रैक से निकल रहा था। पायलट ने तुरंत एटीसी को इसकी सूचना दी। घटना के बाद क्रूमेंबर्स आग बुझाने वाली मशीन से इस पर काबू पाया। डीजीसीए के एक प्रवक्ता के मुताबिक इस घटना से प्लेन के किसी भी पैसेंजर को कोई नुकसान नहीं हुआ और विमान ने सामान्य तरीके से लैंडिंग की।

उल्लेखनीय है कि सैमसंग के ही नए लांच हुए स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 7 के फटने की घटनाएं सामने आई थी जिसके बात विमानन अथोरिटी डीजीसीए ने फ्लाइट में इसको ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सैमसंग ने भी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए दुनिया भर में नोट 7 की बिक्री पर रोक लगा दी और चार लाख से ज्यादा फोन वापस भी मंगाए हैं। ऐसे में अब गैलेक्सी नोट 2 की बैटरी में विस्फोट ने सैमसंग फोन की नोट सीरीज की गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।

डीजीसीए ने सभी विमानन कंपनियों से कहा है कि वे इस हादसे में शामिल मोबाइल फोन ‘सैमसंग गैलेक्सी नोट-2’ सीरिज के किसी भी स्मार्टफोन को विमान के भीतर ले जाने की अनुमति न दें। महानिदेशालय ने सैमसंग कंपनी के अधिकारियों को भी सोमवार को तलब किया है।

Continue Reading

नेशनल

15 दिन की पैरोल मिलने के बाद जेल से बाहर आए पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, समर्थकों ने किया स्वागत

Published

on

Loading

पटना। पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह रविवार को पटना की बेऊर जेल से बाहर निकल गये हैं। गृह विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद अनंत सिंह को जेल से 15 दिनों की पैरोल मिली है। वह सुबह लगभग 4:00 बजे जेल से बाहर निकले।आनंद सिंह के जेल से बाहर निकलने की सूचना के साथ ही उनके समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल है। अनंत सिंह लगभग 5 वर्षों से जेल में बंद है। अनंत सिंह पर एके 47 रखने का आरोप है, जिसके तहत कोर्ट ने उन्हें 10 वर्ष की सजा सुनाई थी। तब से मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पटना के बेउर जेल में सजायाफ्ता बंदी के रूप में सजा काट रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक़ आपसी पारिवारिक बंटवारे को लेकर अनंत सिंह ने न्यायालय में कोर्ट से पैरोल पर इसके लिए आदेश मांगा था। पेरोल पर आदेश मिलने के बाद आनंद सिंह को लेकर गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया था। रविवार की अहले सुबह जब अनंत सिंह को 15 दिनों के पैरोल पर बेउर जेल से बाहर निकाला जा रहा था, उस समय जेल के बाहरी एवं भीतरी सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त कर दिया गया था।

अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह वर्तमान में राजद के विधायक हैं। बिहार में वर्तमान में लोकसभा का चुनाव चल रहा है। चौथे चरण 13 में को बिहार के मुंगेर में लोकसभा के चुनाव का मतदान होना है। इसे लेकर भी अनंत सिंह के जेल से बाहर आने को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

Continue Reading

Trending