Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

सेंट जॉर्ज्स टेस्ट : वेस्टइंडीज ने पहले दिन गंवाए पांच विकेट

Published

on

सेंट-जॉर्ज्स-ग्रेनाडा,वेस्टइंडीज,इंग्लैंड,नेशनल-क्रिकेट-स्टेडियम,सैमुअल्स,जेम्स-एंडरसन,कैरेबियाई

Loading

सेंट जॉर्ज्स (ग्रेनाडा)| मेजबान वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के साथ नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए हैं। खराब रौशनी के कारण पहले दिन केवल 70 ओवर का खेल हो सका। मार्लन सैमुअल्स 94 रन बनाकर अपने सातवें टेस्ट शतक के करीब हैं। इस पारी में 186 गेंदों का सामना कर चुके सैमुअल्स ने अब तक 13 चौके लगाए हैं।

दिनेश रामदीन 35 गेंदों में छह रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इससे पूर्व, टॉस इंग्लैंड ने जीता और कैरेबियाई टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। डेवन स्मिथ (15) के साथ पारी की शुरुआत करने पहुंचे क्रेग ब्राथवेट तीसरे ही ओवर की पहली गेंद पर एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें जेम्स एंडरसन ने बोल्ड किया। दूसरे विकेट के रूप में स्मिथ 28 रनों के योग पर पवेलियन लौटे। डारेन ब्रावो (35) और सैमुअल्स ने हालांकि कैरेबियाई टीम को मुश्किलों से उबारने की कोशिश की। दोनों के बीच 37 रनों की ही साझेदारी हुई थी कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने ब्रावो को कप्तान एलिस्टर कुक के हाथो कैच करा दिया।

अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल भी केवल एक रन ही बना सके। केवल 74 रनों पर चार शीर्ष बल्लेबाजों के पवेलियन लौट जाने के बाद जर्मेन ब्लैकवुड (26) और सैमुअल्स ने पांचवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी कर कैरेबियाई टीम को थोड़ी राहत दी। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने दो सफलता हासिल की। एंडरसन, ब्रॉड और बेन स्टोक्स को एक-एक विकेट मिला।

खेल-कूद

BCCI ने लगाया बैन, IPL के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या, जानें वजह

Published

on

Loading

मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। हार्दिक अब आईपीएल के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन अपने लीग स्टेज के सभी मुकाबले खेल लिए हैं और अब उन्हें इस सीजन के भी मैच नहीं खेलना है, ऐसे में हार्दिक पांड्या अगले सीजन में अपना पहला मैच मिस करेंगे और उन्हें उस मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा।

दरअसल हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन पहले ही दो मैचों में स्लो ओवर रेट के नियमों को तोड़ चुकी है। ऐसे में तीसरी बार ऐसा करने पर टीम के कप्तान पर बैन लगाया जाता है।

आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया था। उनके लिए मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया। हार्दिक की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा। हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान इस सीजन से पहले तक काफी शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन 2024 में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 14 मैचों में से सिर्फ चार मुकाबले ही जीत सकी और वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहे। उन्हें अपने आखिरी मैच में भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है।

Continue Reading

Trending