Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

सुषमा भूटान, बांग्लादेश के प्रधानमंत्री से मिलीं

Published

on

Loading

संयुक्त राष्ट्र, 19 सितंबर (आईएएनएस)| भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और भूटानी प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोबगे व पांच विदेश मंत्रियों से मुलाकात की। उनके बीच हुई वार्ता द्विपक्षीय मुद्दों पर केंद्रित था। मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने सोमवार को हसीना से हुई मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया। इसमें कोई ठोस चर्चा नहीं हुई थी।

तोबगे से मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री ने भारत द्वारा भूटान में चलाई जा रही विकास परियोजनाओं के बारे में चर्चा की।

एक सवाल के जवाब में कुमार ने कहा कि मुलाकात के दौरान डोकलाम मसले पर बात नहीं की गई।

सुषमा स्वराज ने दिन की शुरुआत त्रिपक्षीय बैठक से की, जिसमें उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो से मुलाकात की। बैठक में उन्होंने उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े देशों का मुद्दा उठाया, जो स्पष्ट रूप से पाकिस्तान के संदर्भ में था, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

सुषमा संयुक्त राष्ट्र में सुधार लाने संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बुलाए शिखर सम्मेलन में शामिल हुईं।

कुमार ने कहा कि हालांकि भारत संयुक्त राष्ट्र में सुधार लाने की जरूरत पर लगातार जोर देते आया है, इसके अन्य निकायों, जैसे सुरक्षा परिषद में भी सुधार की जरूरत है।

विदेश मंत्रियों- ट्यूनीशिया के खेमाइस झिनौई, डेनमार्क के एंडर्स सैमुएल्सन, लातविया के एडगर्स रिंकेविक्स, संयुक्त अरब अमीरात के अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान और बहरीन के शेख खालिद बिन अहमद मोहम्मद अल खलीफा के बीच मुलाकात एक आर्थिक आयाम था।

कुमार ने कहा कि सुषमा और झिनौई ने अक्टूबर में प्रस्तावित बैठक और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) व फार्मास्युटिकल में सहयोग के बारे में चर्चा की।

सैमुएल्सन के साथ उन्होंने भारतीय खाद्य अर्थव्यवस्था की साझेदारी से नवंबर में आयोजित होने वाले विश्व खाद्य भारत (वर्ल्ड फूड इंडिया) में भागीदारी के बारे में चर्चा की।

रिंकेविक्स और सुषमा स्वराज ने लातविया के प्रधानमंत्री मॉरिस कुसिंस्किस की आगामी भारत यात्रा और स्वास्थ्य व सूचना प्रौद्योगिकी में सहयोग पर चर्चा की।

संयुक्त अरब अमीरात 62.8 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार के साथ भारत का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक साझीदार है।

सुषमा और विदेश मंत्री ने नागरिक उड्डयन और ऊर्जा क्षेत्र में संयुक्त अरब अमीरात के निवेश को लेकर चर्चा की।

कुमार के मुताबिक, बहरीन के विदेश मंत्री के साथ सुषमा ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

कुवैत के मंगाफ शहर में इमारत में आग से 43 लोगों की मौत, मृतकों में अधिकतर भारतीय

Published

on

Loading

कुवैत सिटी। कुवैत के मंगाफ शहर में बुधवार सुबह एक इमारत में आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में अधिकतर भारतीय हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह दक्षिणी कुवैत के मंगाफ शहर में एक इमारत में आग लगी। इस इमारत में भारत और एशिया के मजदूर रहते हैं।

इस हादसे में 40 भरतीयों समेत 43 लोग मारे गए है और करीब 30 लोग घायल हैं। मेजर जनरल रशीद हमद ने कहा कि घटना की सूचना स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे अधिकारियों को दी गई, इसके बाद राहत और बचाव का काम शुरू किया गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग एक फ्लैट के किचन से शुरू हुई और पूरी इमारत में फैल गई। जिस इमारत में आग लगी है, वह केरल के रहने वाले एक शख्स की है। इमारत में भी ज्यादातर दक्षिण भारत के ही लोग थे। मरने वाले दस भारतीय नागरिकों में से भी पांच केरल के थे। कुवैत के उप प्रधान मंत्री फहद यूसुफ अल सबा ने घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस कमांडर ने स्टेट टीवी को बताया कि जिस इमारत में आग लगी, उसमें मजदूरों के क्वार्टर बने हैं। हादसे के समय भी वहां बड़ी संख्या में श्रमिक यहां मौजूद थे। दर्जनों लोगों को बचा लिया गया लेकिन दुर्भाग्य से आग से निकलने वाले धुएं के कारण कई लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। कुवैती स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आग के कारण लगभग 43 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उधर इस घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुःख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘कुवैत शहर में आग की घटना की खबर से गहरा सदमा लगा है। कथित तौर पर 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। पीड़ितों में से अधिकांश भारतीय बताए जा रहे हैं।’

Continue Reading

Trending