Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सीएम योगी से मिले बिल गेट्स, इन अहम मुद्दों पर हुई बातचीत

Published

on

Loading

लखनऊ। मिलिंडा एंड बिल गेट्स फाउंडेशन के चेयरमैन बिल गेट्स शुक्रवार को सीएम योगी से मिले। यह मुलाकात एनेक्सी में हुई। गेट्स ने इस मुलाकात में यूपी की स्वास्थ्य योजनाओं की मदद के लिए कई घोषणाएं भी की।इस मुलाकात में मिलिंडा एंड बिल गेट्स फाउंडेशन के साथ खत्म हो रहे समझौते के अलावा राज्य में स्वास्थ्य, पोषण और टीकाकरण जैसे कार्यक्रमो को लेकर भी कई चर्चाएं की गई।

बता दें कि गत यूपी सरकार और मिलिंडा एंड बिल गेट्स फाउंडेशन के बीच वर्ष 2012 में सहयोग को लेकर एक समझौता हुआ था। इस समझौते की अवधि इसी साल समाप्त हो रही है। इसलिए यह संभव है कि दोनों के बीच सहयोग की अवधि बढ़ाने को लेकर नया समझौता किया जाए।

जानकारी के मुताबिक सीएम से मुलाकात में स्वास्थ्य, पोषण व आईटी सेक्टर में चल रहे कार्यक्रमों में सहयोग बढ़ाने पर अहम चर्चा हुई। बिल गेट्स मुख्यमंत्री के साथ निवेश और मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की तरफ से प्रदेश में चल रही योजनाओं को लेकर भी बातचीत की गई।

लेकिन, इस मीटिंग में जिन अहम मुद्दों पर सबसे अधिक चर्चा की गई वो कुछ इस तरह है-

इस चर्चा में मुख्य रूप से रीजनल वेक्टर से लेकर हेल्थ सेक्टर सहित तमाम मुद्दों पर बातचीत की गई इसके साथ ही पूर्वांचल में जो जापानी इसेफलिटिस के लिए काम किया गया है उसमें क्या-क्या काम हुआ है इस पर भी चर्चा की गई

इसके साथ ही मीटिंग में हेल्थ सेक्टर को ख़ासा तव्वजो दी गई इसमें ड्रिंकिंग वाटर पर चर्चा की गई और इस पर सरकार साथ मे काम करेगी ।

रीजनल वेक्टर डिजीज मॉनिटर का सेंटर है उससे और बड़ा सेंटर और बेहतर काम करने के लिए चर्चा की गई ।

Sewage वेस्टेज पर भी बातचीत की गई ,उस पर साथ मे करने की इच्छा जताई गई ।

किसानों की आय को दोगुना करने के लिए soil हेल्थ कार्ड बनाने के लिए hightech sysytem तैयार किया जा सकता है ।

फाउंडेशन फाइलेरिया पर भी काम कर रहा है और उसे पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है ।अगर इसकी डोज 3 कर दीजिए एक साथ ।

बिहार में इसपर चल रहा है काम –

ईस्टर्न यूपी में स्वास्थ्य के लिए और काम किया जाना जरूरी है ,

आंध्र प्रदेश के लिए निकले है वहां पर जायेगे ।

फाउंडेशन के पदाधिकारी अभी सरकार के अधिकारियों अभी बैठक करेंगे ।

Rice पर रिसर्च सेंटर बनारस में सेंटर बना कर के काम किया जा रहा है ।और बेहतर काम किया जाएगा ।

केंद्रीय गृह मंत्री से भी मिले गेट्स-

इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में गृह मंत्री ने उनसे भारत में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने का आग्रह किया और सुझाव दिया कि उनका फाउंडेशन भारत में माडल गांव विकसित कर सकता है।

 

प्रादेशिक

बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस का फंदे से लटकता मिला शव, वाट्सएप पर लगाया था ऐसा स्टेटस

Published

on

Loading

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई मरने से पहले अमृता पांडे ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है कि दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी…हमने अपनी नाव डूबा कर उसकी राह को आसान कर दिया। अमृता के इस स्टेटस से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

परिवार वालों ने बताया कि करीब 3.30 बजे अमृता की बहन उसके कमरे में गई। वहां वह फंदे से लटकी हुई थी। आनन फानन में उसके फंदे से चाकू से काट​कर तत्काल परिवार वाले स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसे मृत बता दिया गया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात उन लोगों ने काफी मस्ती की थी। फिर अचानक से क्या हुआ। किसी को समझ नहीं आ रहा। परिजनों ने बताया कि अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी। वे मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं। अब तक उन लोगों को बच्चे नहीं हैं।

अमृता ने मशहूर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव समेत कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. साथ ही कई सीरियल, वेब सीरज और विज्ञापन में भी काम किया है। बहन के मुताबिक, अमृता कैरियर को लेकर काफी परेशान रहती थी। वह काफी डिप्रेशन में थी। इस वजह से वह इलाज भी करा रही थी। अमृता भोजपुरी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में काम में रही थी. हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरीज प्रतिशोध का पहला भाग रीलिज हुआ है।

Continue Reading

Trending