Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

सीएएफ ने किया फीफा चुनाव स्थगित करने का विरोध

Published

on

Loading

काहिरा| अफ्रीकी फुटबाल परिसंघ (सीएएफ) ने शुक्रवार को होने वाले फीफा के 65वें अधिवेशन और अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव को स्थगित करने का विरोध किया है तथा मौजूदा अध्यक्ष सेप ब्लाटर की दावेदारी के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सीएएफ ने “नैतिक मूल्यों को संरक्षण में सहयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता” व्यक्त की है।

सीएएफ ने कहा है कि वह फीफा द्वारा हाल के वर्षो में प्रबंधन में सुधार के लिए अपनाए गए उपायों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करता है तथा दोषियों के खिलाफ सहिष्णुता न बरते जाने की नीति के साथ समन्वय के लिए तैयार है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी न्याय विभाद द्वारा आरोपित 14 लोगों में से फीफा के सात अधिकारियों को बुधवार को स्विट्जरलैंड में गिरफ्तार कर लिया गया।

 

खेल-कूद

इस भारतीय क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास, क्रिकेट के सभी फार्मेट को कहा अलविदा

Published

on

Loading

मुंबई। भारतीय टीम के लिए खेल चुके क्रिकेटर केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात की घोषणा की। जाधव ने अपने ट्वीट में लिखा कि मेरे पूरे करियर में आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद। मुझे दोपहर 3 बजे से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर माना जाए।

केदार जाधव भले ही साल 2019 का विश्व कप खेले हों, लेकिन 2023 विश्व कप के लिए वे नजर नहीं आए। जब ​​टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात आती है तो उन्होंने केवल नौ मैच खेले और 123.23 की स्ट्राइक-रेट से केवल 122 रन बनाए। दिलचस्प बात यह है कि केदार जाधव ने 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिताबी मुकाबले में अहम भूमिका निभाई थी।

उन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2023 के दूसरे हाफ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला था। जाधव इस दौरान जियो सिनेमा के लिए मराठी कमेंट्री भी कर रहे हैं। कुल मिलाकर, उन्होंने आईपीएल में आरसीबी और सीएसके के अलावा दो और टीमों दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला।

Continue Reading

Trending