Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

साथ में डांस से किया इंकार तो महिला डांसर को मारी गोली, स्टेज पर तोड़ा दम

Published

on

Loading

bathinda-dancer-shotचंडीगढ़। पंजाब के बठिंडा जिले में एक शादी समारोह में शराब के नशे में चूर एक व्यक्ति के साथ डांस करने से मना करने पर डांसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने कहा कि डांसर को बिल्कुल नजदीक से गोली मारी गई।

कुलविंदर कौर ने शादी समारोह में मौजूद एक अतिथि के साथ डांस करने से इनकार कर दिया था। वह अतिथि शराब के नशे में था। इस पर उस व्यक्ति ने डांसर को करीब से गोली मारी दी। पुलिस ने इस बीच चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इसमें शादी स्थल का मालिक और गोली मारने वाले व्यक्ति के दो दोस्त शामिल हैं।

थाना प्रभारी दलजीत सिंह ने कहा कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना बठिंडा के मौर मंडी कस्बे में अर्शीवाद मैरिज पैलेस में शनिवार देर शाम हुई। बताया जाता है कि कुलविंदर कौर दो माह की गर्भवती थी और गोली लगने से मंच पर ही गिर पड़ी। इस बीच उसके डांसर साथी और आर्केस्ट्रा के अन्य साथी प्रस्तुति देते रहे, उन्हें हादसे का तभी पता चला जब कुलविंदर की मौत हो चुकी थी।
कानूनन शादी समारोह में हथियार लेकर जाना वैध नहीं है।

हरियाणा के करनाल शहर में पिछले महीने घटी इसी तरह की एक घटना में शादी समारोह में पहुंची स्वयंभू संत, साध्वी देव ठाकुर और उनके साथियों की फायरिंग की वजह से एक महिला की मौत हो गई थी और दो अन्य जख्मी हो गए थे।

Continue Reading

मनोरंजन

AK-47 से था सलमान को मारने का प्लान, पाकिस्तान से हथियार मंगवाने वाले लॉरेंस बिश्नोई के 4 शूटर गिरफ्तार

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को उनके पनवेल स्थित फार्महाउस पर मारने की प्लानिंग रची गई थी। पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ में ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा कि सलमान के घर फायरिंग वाली घटना से एक महीने पहले सलमान को मारने का प्लान बनाया गया था, लेकिन शूटरों के पास समय से हथियार न पहुंचने के कारण उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके।

जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कनाडा में रहने वाला उसका चचेरा भाई अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार, इन तीनों ने पाकिस्तान स्थित हथियार सप्लायर से एके-47, एम-16 और एके-92 समेत कई अत्याधुनिक हथियार मंगवाए थे। प्राथमिक पूछताछ में शूटरों ने अजय कश्यप नामक शख्स के बारे में बताया है, जो पाकिस्तान में रहने वाले डोगा नाम युवक के संपर्क में थे। उसके जरिए पाकिस्तान से M-16, AK-47 और AK-92 खरीदने का प्लान था। इन चारों ने सलमान खान के फार्म हाउस और शूटिंग प्लेस की रेकी की थी।

शूटरों के नाम धनंजय उर्फ ​​अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ ​​नहवी, वासपी खान उर्फ ​​वसीम चिकना, रिजवान खान उर्फ ​​जावेद खान बताए जा रहे हैं। बता दें कि अप्रैल महीने में सलमान खान पर हमला करने की कोशिश हुई थी, लेकिन पुलिस ने उस कोशिश को नाकाम कर दिया था। मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा, गोल्डी बरार समेत 17 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR दर्ज है।

आपको बता दें कि इसी साल 14 अप्रैल को सलमान के घर पर लॉरेंस गैंग से जुड़े दो शूटरों ने फायरिंग की थी। सुबह-सुबह दो अनजान लोगों ने सलमान खान ने सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की। दोनों शूटर बाइक से आये थे और फिर हवा में फायरिंग करके भाग गए। हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

 

Continue Reading

Trending