Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

सना में गठबंधन सेना के हमले में 40 की मौत

Published

on

Loading

सना| यमन में हौती विद्रोहियों के खिलाफ सऊदी अरब के नेतृत्व में किए गए ताजा हमले में 40 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना ने अल-हुदयदा शहर में हौती विद्रोहियों के कई ठिकानों पर हमले किए और इन्हें नष्ट कर दिया। हमले में यमन की नौसेना का एक पोत नष्ट हो गया, जबकि दूसरा क्षतिग्रस्त हो गया।

एक अन्य हमला गलती से अल-हुदयदा के चिकित्सा विश्वविद्यालय परिसर में हुआ। एक छात्र ने बताया कि इस हमले में चार सुरक्षा गार्ड की जान चली गई।

सना में एक यमनी समाचार एजेंसी सबा की रिपोर्ट के अनुसार, हवाई हमलों में हौती सशस्त्र बलों के ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 40 की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा घायल हो गए।

अन्तर्राष्ट्रीय

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत

Published

on

Loading

मॉस्को। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। चारों छात्र 18-20 वर्ष की आयु के दो लड़के और दो लड़कियाँ हैं जो वेलिकि नोवगोरोड शहर में पास के नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, एक भारतीय छात्रा वोलखोव नदी में किनारे से थोड़ा दूर चली गई थी और डूबने लगी तो उसके चार साथी उसे बचाने की कोशिश में लग गए। खबरों के अनुसार, उसे बचाने की कोशिश में तीन और छात्र नदी में डूब गए। एक लड़के को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मास्को में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हम शवों को जल्द से जल्द परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। जिस छात्र की जान बचाई गई है, उसका उचित इलाज किया जा रहा है।’’

सेंट पीटर्सबर्ग में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि छात्र वेलिकी की नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। उसने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘शोक-संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं।’’ उसने बताया कि परिजनों तक शव जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए वेलिकी नोवगोरोद के स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क बना हुआ है।

Continue Reading

Trending