Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार के आतंकवादी हमलों की निंदा की

Published

on

Loading

संयुक्त राष्ट्र| संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने ट्यूनीशिया, कुवैत और फ्रांस में हुए आतंकवादी हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है। शुक्रवार को हुए कई हमलों में फ्रांस में एक गैस फैक्टरी में एक व्यक्ति का सिर कलम कर दिया गया, कुवैत में एक शिया मस्जिद में कम से कम 27 लोग मारे गए, और ट्यूनीशिया के एक रिसोर्ट में एक बंदूकधारी ने 39 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि बान ने कड़े शब्दों में हमलों की निंदा की है और कहा है कि जो लोग हिंसा के इस घृणित कृत्य में शामिल हैं, उन्हें तत्काल न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए।

बान ने अपने बयान में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के संकल्प को इस तरह के जघन्य हमले कमजोर नहीं कर पाएंगे, बल्कि उन लोगों को परास्त करने में संयुक्त राष्ट्र की मदद करेंगे, जो हत्या, तबाही और मानव विकास एवं संस्कृति के विनाश में जुटे हुए हैं।

बान और सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार के इन हमलों में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है और ट्यूनीशिया, कुवैत और फ्रांस की जनता तथा सरकारों के साथ एकजुटता प्रकट की है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष सैम कुटेसा ने भी हमलों की निंदा करते हुए कहा, “आज (शुक्रवार) दुनियाभर में हुए आतंकवादी हमले एक बार फिर हिंसक चरमवाद और असहिष्णुता का मुकाबला करने के लिए सदस्य देशों के संकल्प को जारी रखने की जरूरत को सत्यापित करते हैं।”

संयुक्त राष्ट्र के अलायंस ऑफ सिविलाइजेशंस के उच्चप्रतिनिधि नासिर अब्दुलअजीज अल-नासिर ने भी इन हमलों की निंदा की है।

अल-नासिर ने एक बयान में कहा कि इस तरह के जघन्य कृत्य और बेगुनाहों को निशाना बना रहे अन्य सभी हमले आपराधिक और अनुचित हैं तथा दोषियों को हर हाल में न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए।

अल-नासिर ने कहा, “इस तरह के अपराध केवल अधिक घृणा और हिंसा को ही बढ़ाएंगे, और अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा पैदा करेंगे।”

संयुक्त राष्ट्र के अलावा इन हमलों की पूरी दुनिया में निंदा हुई है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ट्वीट किया, “ट्यूनीशिया, फ्रांस और कुवैत में हुए हमलों से मैं चकित हूं। हमारा देश आतंकवाद से मुकाबले के लिए एकजुट है।”

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति बेजी कैड एसेबसी ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा, “एक बार फिर कायर और दगाबाज हाथों ने ट्यूनीशिया पर हमला किया है। देश की सुरक्षा और इसके बच्चों व पर्यटकों को निशाना बनाया है। कोई देश आतंकवाद से सुरक्षित नहीं है, और हमें सभी लोकतांत्रिक देशों की एक वैश्विक रणनीति की आवश्यकता है।”

व्हाइट हाउस ने भी अन्य देशों के साथ इन हमलों की निंदा की है।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending