Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

संतकबीरनगर में ट्रक से टकराई एम्बुलेंस, आठ की जान गई

Published

on

Loading

Accedent in santkabirnagarसंतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद संतकबीर नगर के खलीलाबाद क्षेत्र में सोमवार रात सडक़ किनारे खड़ी खराब ट्रक से एंबुलेंस टकरा गई। इस हादसे में एंबुलेंस में सवार मरीज समेत आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

देवरिया जिले के भाटपारानी क्षेत्र से एक मरीज रामचंद्र को लेकर परिवार के लोग गोरखनाथ अस्पताल की एंबुलेंस से लखनऊ आ रहे थे। सोमवार रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर बस्ती सीमा पर खलीलाबाद इलाके में सडक़ पर खड़ी एक खराब ट्रक के पीछे एंबुलेंस टकरा गई। हादसे में बीमार रामचंद्र समेत सभी आठ लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान रामचंद्र, सुशील मनोज, श्वेता, कमल, बृजनाथ विश्वकमार, भीम जी और उनके बेटे के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया। पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Continue Reading

नेशनल

केदारनाथ में क्रैश होने से बाल-बाल बचा हेलीकॉप्टर, देखें वीडियो

Published

on

Loading

देहरादून। केदारनाथ धाम में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां यात्रियों को केदारनाथ धाम ले जा रहा हेलीकॉप्टर लैंड होने से पहले हवामें जोर जोर से लहराने लगा। तभी हेलीपैड पर मौजूद लोग हेलीकॉप्टर क्रैश होने की संभावना के चलते इधर उधर भागने लगे। हालांकि गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी तरह हेलीपैड से दूर ले जाकर हेलीकॉप्टर को लैंड कर लिया।


जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में 5 यात्री सवार थे। रुद्रप्रयाग के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने जानकारी दी है कि हेलीकॉप्टर सिरसी हेलीपैड से 5 यात्रियों को लेकर केदारनाथ धाम जा रहा था। इसी दौरान केंट्रेल एविएशन कंपनी के एक हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी दिक्कत सामने आ गई। इसके बाद करीब 7:05 बजे हेलीकॉप्टर को केदारनाथ धाम के हेलीपैड से करीब 100 मीटर पहले इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

Continue Reading

Trending