Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

शेयर बाजार ‘बीएसई’ करेगा 200 कंपनियों का सफाया, प्रमोटर्स झेलेगें 10 साल का बैन

Published

on

शेयर बाजार, प्राचीन एशियन, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, प्रमोटर्स, सेबी, आयकर विभाग

Loading

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज भारत और एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज  है। बीएसई ने सोमवार को बताया कि वह बुधवार से 200 कंपनियों को निश्चित तौर पर डिलीट कर देगा। बीएसई ने स्पष्ट किया कि वह इन कंपनियों के प्रमोटरों को 10 साल तक के लिए सिक्यॉरिटीज मार्केट से प्रतिबंधित कर देगा।

बीएसई जिन 200 कंपनियों को डिलीट करने जा रही है, उनमें खाद, दवा, फाइनैंस से लेकर टेक्सटाइल तक के क्षेत्र की हैं।

इन कंपनियों की डीलिस्टिंग 23 अगस्त को होगी। इसके तहत प्रोमोटरों को शेयरधारकों के शेयर खरीदने होंगे जिसके लिए एक्सचेंज के एक्सपर्ट शेयर की फेयर वैल्यू तय करेंगे।

बीएसई ने तीन अलग-अलग सर्कुलर के जरिए इसका ऐलान किया है।

पहले सर्कुलर में 117 कंपनियों का जिक्र है, जिन्हें 10 सालों तक प्रतिबंधित किया जाना है। दूसरे सर्कुलर में 28 कंपनियों का जिक्र है जिनके पास कैश नहीं हैं। वहीं, तीसरे सर्कुलर में 55 कंपनियों का जिक्र है जिन्हें नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) से डीलिस्ट होने के बाद बीएसई से भी डीलिस्ट किया जाना है।

खत्म की जाने वाली इन कंपनियों में एथिना फाइनेंशियल सर्विस, अंकुर ड्रग्स, ब्लू बर्ड, क्रू बॉस, कुटोन्स रिटेल, पर्ल इंजीनियरिंग पॉलिमर्स, नागार्जुन फाइनेंस, अरिहंत इंडस्ट्रीज, डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग, धनुष टेक्नोलॉजीज, आईओएल नेटकॉम, पारेख प्लेटिनम और स्टील ट्यूब्स ऑफ इंडिया के नाम शामिल हैं।

बता दें कि इस बीच सेबी और आयकर विभाग ने भी 100 ब्रोकिंग फर्म पर शैल कंपनियों को मदद का आरोप लगाया है। इन पर 16,000 करोड़ की मनी लॉन्डरिंग का आरोप है। सेबी, आयकर विभाग ने इन पर केवाईसी नियमों में छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया है।

 

बिजनेस

पूर्वी यूपी में 4 करोड़ उपभोक्ताओं का आंकड़ा पार करने वाली पहली कंपनी बनी जियो

Published

on

Loading

लखनऊ। पूर्वी उत्तर प्रदेश में जियो ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर दिये हैं I ट्राई की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी यूपी में जियो एकमात्र और पहली कंपनी है, जिसने 4 करोड़ उपभोक्ताओं का आकड़ा पार किया है I जियो पिछले कई महीनों से अपने तेज़ स्पीड नेटवर्क और किफायती प्लान्स के कारण लगातार क्षेत्र में नंबर एक ऑपरेटर बना हुआ हैI

ट्राई की मार्च 2024 की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी यूपी में जियो ने सबसे अधिक उपभोक्ता जोड़े हैं जो की लगभग 2.67 लाख हैं और अब कंपनी के पास 4 करोड़ से अधिक उपभोक्ता हैं I वहीँ दूसरी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने पूर्वी यूपी में मार्च में लगभग 2.09 लाख उपभोक्ता जोड़े हैं और अब एयरटेल के पास करीब 3.73 करोड़ उपभोक्ता हैं I

वोडाफोन-आईडिया ने इस अवधि में करीब 39 हज़ार उपभोक्ता जोड़े हैं और अब उसके पास लगभग 1.74 करोड़ उपभोक्ता हैं I वहीँ सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल मार्च में करीब 4.56 लाख उपभोक्ता खोकर केवल 73.90 लाख उपभोक्ताओं के साथ क्षेत्र में मौजूद है I ट्राई के इसी रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2024 में पूर्वी यूपी में 10.21 करोड़ उपभोक्ता उपस्थित थे, जिसमें सबसे ज़्यादा, 40% से अधिक उपभोक्ता जियो के पास थे I

Continue Reading

Trending