Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

शाहरुख ने दिखाया उपन्यास पर जोश : थमिलमणि

Published

on

Loading

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान चित्रों वाले उपन्यास ‘अथर्व-द ऑरिजिन’ के मुख्य पात्र के रूप में नजर आएंगे। उपन्यास के लेखक रमेश थमिलमणि ने शाहरुख के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने उपन्यास को लेकर उत्साह दिखाया और मुख्य पात्र के चरित्र के लिए तुरंत राजी हो गए।

थमिलमणि ने  बताया, “हमें लगा कि अथर्व का चरित्र और शाहरुख का व्यक्तित्व काफी मिलता-जुलता है। इसे ध्यान में रखते हुए जब हमने उन्हें चित्रों वाले उपन्यास का विचार सुनाया, तो वह तुरंत इसके लिए राजी हो गए और बड़े उत्साह से इस परियोजना से जुड़ने की इच्छा जताई।”

‘अथर्व..’ की रचना कर रही चेन्नई की वर्जु स्टूडियोज को यकीन है कि परियोजना से शाहरुख के जुड़ने से उपन्यास की पहुंच भी बढ़ेगी।

‘अथर्व..’ एक पौराणिक काल्पनिक चित्रों वाला उपन्यास है, जिसकी कहानी प्राचीन काल के एक युवा राजा की है, जो अपने भाग्य को ढूंढता है।

थमिलमणि ने कहा कि उपन्यास के फिल्म रूपांतरण पर भी बातचीत चल रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा सब कुछ तय होने के बाद ही की जाएगी।

मनोरंजन

बॉयफ्रेंड जहीर से कोर्ट मैरिज करेंगी सोनाक्षी, 23 जून को होगा रिसेप्शन

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। खबर है कि सोनाक्षी अपने बॉयफ्रेंड एक्टर जहीर इकबाल संग इस महीने के अंत में शादी करेंगी। हालांकि, अब इनकी होने वाली शादी को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि सोनाक्षी अपने बॉयफ्रेंड जहीर के साथ कोर्ट मैरिज करेंगी।। इसके बाद वह 23 जून को रिसेप्शन पार्टी देंगी. इस पार्टी में जहीर और सिन्हा की फैमिली के अलावा उनके दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे।

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बताया जाता है कि इन दोनों की लव स्टोरी सलमान खान की पार्टी से शुरू हुई थी। सलमान ने एक पार्टी रखी थी, जिसमें उन्होंने दोनों को बुलाया था। पार्टी में सोनाक्षी और जहीर के बीच दोस्ती शुरू हो गई और वक्त के साथ यह दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया। जहीर और सोनाक्षी एक साथ फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में नजर आए थे। इस फिल्म में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी थी।

इससे पहले, जहीर ने इंस्टाग्राम पर दिल को छू लेने वाले पोस्ट के जरिए सोनाक्षी को बर्थडे विश किया था। उनके रिश्ते की अफवाहें 2022 में तब फैलने लगीं जब जहीर ने सोशल मीडिया पर ‘आई लव यू’ लिखा, जिस पर सोनाक्षी ने जवाब दिया, ‘लव यू।’ वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी को जल्द ही फिल्म ‘ककुड़ा’ में देखा जाएगा। फिल्म की शूटिंग काफी पहले पूरी हो चुकी है, लेकिन रिलीज डेट से पर्दा नहीं उठा है। फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदर हैं। यह 2022 में आई ‘जोम्बिविली’ और 7 जून को रिलीज हुई ‘मुंज्या’ के बाद हॉरर कॉमेडी जॉनर में सरपोतदार की तीसरी फिल्म है। इसके अलावा, सोनाक्षी जल्द ही थ्रिलर फिल्म ‘निकिता रॉय एंड बुक ऑफ डार्कनेस’ में नजर आएंगी।

 

Continue Reading

Trending