Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

वीवीआईपी लिस्ट से बाहर हुआ वाड्रा का नाम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा की अब हवाईअड्डों पर आम लोगों की तरह तलाशी ली जाएगी। केंद्र सरकार ने बुधवार को उनका नाम उन अतिमहत्वपूर्ण (वीवीआईपी) लोगों की सूची से हटा दिया जिन्हें हवाई अड्डों पर तलाशी से छूट मिली हुई है।

सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाड्रा का नाम ‘नो फ्रिस्किंग लिस्ट’ से निकाल दिया गया है। अब उनकी किसी भी अन्य मुसाफिर की ही तरह जांच की जाएगी। वाड्रा ने कहा था कि वह वीवीआईपी या वीआईपी नहीं हैं। इसलिए उनका नाम इस सूची से हटा दिया जाए।

इस बीच कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार की इस बात के लिए आलोचना की है कि उसने वाड्रा का नाम हटाने के लिए बहुत लंबा समय लगा दिया। कांग्रेस प्रवक्ता टाम वडक्कन ने कहा, “आखिर उन्होंने (सरकार) क्यों उनका (वाड्रा का) नाम सूची से हटाने में इतना समय लगाया।”

नेशनल

बाबा रामदेव की सोन पापड़ी भी टेस्ट में ‘फेल’, असिस्टेंट मैनेजर समेत 3 को 6 महीने की जेल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भ्रामक विज्ञापनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को फटकार लगाई थी। अब पतंजलि कंपनी की सोन पापड़ी फूड टेस्‍ट में फेल गई है। मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के असिस्‍टेंट मैनेजर सहित तीन लोगों को छह महीने जेल की सजा सुना दी है। तीनों पर जुर्माना भी लगाया गया है। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 59 के तहत सजा सुनाई गई है। असिस्टेंट मैनेजर को 50 हजार और अन्य 2 दोषियों को 10 और 25 हजार रुपये जुर्माना भरना होगा। मामले में शिकायतकर्ता की ओर से रितेश वर्मा ने पैरवी की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 17 अक्टूबर 2019 को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ बेरीनाग बाजार का दौरा किया था। इस दौरान बेरीनाग बाजार स्थित लीलाधर पाठक की दुकान में रेड मारी गई। जांच करते हुए रेड टीम ने पतंजलि नवरत्न इलायची सोन पापड़ी के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए रुद्रपुर की लैंब में भेजा गया। साथ ही सप्लायर रामनगर कान्हा जी और पतंजलि को नोटिस जारी किए गए।

जांच में मिठाई की क्वालिटी घटिया मिली। सैंपल फेल हो गया और पुलिस ने एक्शन लेकर पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के असिस्टेंट जनरल मैनेजर अभिषेक कुमार, कान्हा जी डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड रामनगर के असिस्टेंट मैनेजर अजय जोशी, दुकानदार लीलाधर पाठक को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ सुनवाई पूरी होने के बाद बीते दिन जेल और जुर्माने की सजा सुनाई गई।

Continue Reading

Trending