Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

वीजा ऑन अराइवल बौद्घ सर्किट के लिए लाभकारी

Published

on

Loading

 लखनऊ| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को आस्ट्रेलिया में वीजा ऑन अराइवल नीति की घोषणा से उप्र के बौद्घ सर्किट में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलने की सम्भावना है। यह बात यहां पर्यटन क्षेत्र के जानकारों ने कही। मोदी ने सोमवार को आस्ट्रेलिया के सिडनी में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वीजा ऑन अराइवल नीति की बात कही थी।

उप्र के पर्यटन उप निदेशक पी.के. सिंह ने  कहा कि प्रधानमंत्री के वीजा सरलीकरण नीति से केवल बौद्घ सर्किट में ही नहीं, बल्कि उप्र के ताज व ब्रज गलियारे में भी पर्यटकों की आमद बढ़ेगी। बौद्घ सर्किट में न केवल आस्ट्रेलिया के पर्यटकों के आने की राह आसान होगी, बल्कि दक्षिण पूर्व एशिया के आस्ट्रेलिया में बसे हुए लोगों के भारत आने की राह भी आसान होगी। बौद्घ सर्किट में आने वाले पर्यटकों में चीन, ताइवान, मलेशिया, सिंगापुर, वियतनाम, इंडोनेशिया और थाईलैंड जैसे देशों के आस्ट्रेलिया में बसे लोगों की संख्या कम रही है।

आस्ट्रेलिया में भारत सहित बौद्ध देशों के बसे प्रवासी नागरिक बौद्घ सर्किट में धार्मिक कारणों से आना चाहते हैं। बुद्घ की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर व ज्ञान प्राप्ति स्थल बोधगया समेत बुद्घ से जुड़े कपिलवस्तु, कुशीनगर, सारनाथ, श्रावस्ती को सहेजकर सरकार ने बौद्घ सर्किट का रूप दिया है। बुद्घ की जन्मस्थली लुंबनी नेपाल में भारतीय सीमा से कुछ मीलों की दूरी पर है। आस्ट्रेलिया में बसे विभिन्न देशों के नागरिक धार्मिक कारणों से बौद्घ सर्किट में आना तो चाहते हैं, पर कठिन वीजा प्रक्रिया एक बड़ी बाधा बन जाती है। कुशीनगर स्थित इंपीरियल होटल के प्रबंध निदेशक संजीव माथुर ने फोन पर कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री के इस घोषणा से बौद्घ सर्किट के पर्यटन कारोबार में उछाल आएगा।

प्रादेशिक

इंस्टाग्राम पर फेमस होने चाहत में दोस्त को ही मार दी गोली, नाबालिग समेत दो हिरासत में

Published

on

Loading

कोटा। राजस्थान के कोटा में इंस्टाग्राम पर फेमस होने की चाहत में एक नाबालिग ने अपने दोस्त को ही गोली मार दी। लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, वारदात में इस्तेमाल अवैध देसी कट्टा और खाली कारतूस को बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस हथियार के खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

कोटा पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि एक मई को महावीर नगर इलाके में कुछ युवक सोशल मीडिया के लिए रील्स बना रहे थे। इसी दौरान देसी कट्टे से गोली चल गई और सीधे इन्हीं में से एक यशवंत नागर को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया था। वारदात में शामिल नाबालिग ने सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो डाल रखी थी।

आरोपी के साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति उर्फ ‘लड्डू शूटर’ को भी कोटा से गिरफ्तार किया गया है। कोटा की एसपी अमृता दूहन ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को अजय साल्वी, दीपक प्रजापति और अन्य ने 1 मई को कम्युनिटी सेंटर के सामने एक चाय की दुकान पर गोली मार दी थी।

एक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया कट्टा भी बरामद कर लिया है।

Continue Reading

Trending