Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

विराट कोहली है दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज : ब्रेट ली

Published

on

-lattest news,current news,aaj ki khabar,bret lee,virat kohli,international cricket,best player

Loading

पूर्व ऑस्ट्रेलियन तेज गेदबाज ब्रेट ली ने कहा कि अब तकनीकी तौर पर विराट कोहली अधिक मजबूत नजर आ रहे हैं. कोहली के अंदर रन बनाते रहने की बड़ी भूख है और इसी वजह से आज वह इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने कामयाब हैं.

ब्रेट ली ने  विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि भारतीय कप्‍तान ने ऑफ स्‍टंप के बाहर की गेंदों के खेलने की अपनी समस्‍या से निजात पा ली है.

ली ने कोहली की तकनीक को ‘त्रुटिहीन’ करार दिया और कहा कि ऑफ स्‍टंप के बाहर की गेंद पर  विकेट गंवाने की विराट कोहली की समस्‍या अब दूर हो चुकी है.

उन्‍होंने कहा कि अब तकनीकी तौर पर कोहली अधिक मजबूत नजर आ रहे हैं. कोहली के अंदर रन बनाते रहने की बड़ी भूख है और इसी वजह से आज वह इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने कामयाब हैं.

ब्रेट ली ने टीएनपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, ‘कोहली की तकनीक त्रुटिहीन है. पिछले कुछ वर्षों में उसने काफी सुधार किया है और अब उसकी तकनीकी काफी अच्छी हो गई है.

कुछ साल पहले तक कहा जाता था कि वह विकेट के पीछे कैच दे देता है. एक गेंदबाज के रूप में आप कुछ साल पहले तक ऐसा कर सकते थे लेकिन अब उसने इसे बदल दिया है. ’

ब्रेट ली ने कहा, ‘वह रनों का बहुत भूखा है. हां, वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है लेकिन उसकी मानसिक मजबूती, उसकी ढेर सारे रन बनाने की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण ही वह आज दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. हमें अभी विराट की सर्वोत्तम पारी देखनी बाकी है. अभी उसे काफी वर्षों तक खेलना है. वह अभी वास्तव में एक युवा है |

खेल-कूद

ऋषभ पंत पर लगा बैन, अगले मैच में नहीं आएंगे नजर, जानें वजह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर एक मैच का बैन लग गया है। ऐसे में अब पंत अब अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। पंत पर ये बैन स्लो ओवर रेट के चलते लगा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात मई को दिल्ली कैपिटल्स की 20 रन की जीत के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच के आखिरी ओवर में तय समय से 10 मिनट पीछे थी।

आईपीएल से जारी बयान के मुताबिक, “दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर सात मई 2024 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है और उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है।’”

दिल्ली की टीम को इससे पहले सत्र की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स (31 मार्च) और कोलकाता नाइट राइडर्स (तीन अप्रैल) के खिलाफ धीमी ओवर का दोषी पाया गया था। आईपीएल के बयान के मुताबिक,‘‘न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का मौजूदा सत्र का तीसरा अपराध है, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये के जुर्माना लगाया गया है और एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया।’’ इस मामले में दिल्ली की टीम के अन्य खिलाड़ियों को पर भी इस मामले में जुर्माना लगाया गया है।

Continue Reading

Trending