Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

वन नहीं तो इंसान भी नहीं बचेगा : शिवराज

Published

on

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दो दिवसीय मुख्य वन संरक्षक सम्मेलन, पर्यावरण संरक्षण के लिए वनों को बचाना जरूरी, भोपाल के प्रशासन अकादमी में सम्मेलन का उद्घाटन

Loading

भोपाल| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां सोमवार को दो दिवसीय मुख्य वन संरक्षक सम्मेलन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वनों को बचाना जरूरी है। वन नहीं बचे तो इंसान भी नहीं बचेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने राजधानी भोपाल के प्रशासन अकादमी में सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत में पेड़-पौधों की पूजा की परंपरा रही है। पेड़ों की पूजा इस बात का प्रतीक है कि वनों के बिना जीवन अधूरा है। भारतीय संस्कृति कहती है कि प्रकृति का शोषण नहीं, बल्कि दोहन करें। प्रदेश में वन क्षेत्र लगातार बढ़ा है, इसके पीछे संयुक्त वन प्रबंधन समितियों द्वारा किया गया बेहतर कार्य है। उन्होंने आगे कहा कि वनों को बचाने के लिए वनों को वनवासियों के रोजगार से जोड़ना होगा। वनोपजों का समर्थन मूल्य घोषित कर इसी दिशा में प्रयास किया गया है। बांस मिशन के जरिए भी रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने वन अफसरों से कहा कि वन संरक्षण के साथ विकास कार्य न रुके, इस पर ध्यान दे। वनवासियों की कठिनाइयों को समझकर योजनाओं को अमल में लाया जाए। वन विभाग व स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर वन ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर लगाएं। साथ ही वन प्रबंधन में निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाए। वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने कहा कि वनवासियों का समग्र विकास संयुक्त वन प्रबंधन के माध्यम से किया जा रहा है। वन ग्रामों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वन रक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। वनों के विकास एवं संरक्षण में क्षेत्रीय अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। प्रमुख सचिव (वन) दीपक खांडेकर ने भरोसा दिलाया कि विभाग राज्य शासन की प्राथमिकता के अनुरूप पर्यावरण और वन संरक्षण का कार्य करेगा। शुरुआत में प्रधान मुख्य वन संरक्षक नरेंद्र कुमार ने सम्मेलन के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में संयुक्त वन प्रबंधन, वन्य प्राणी प्रबंधन, वन संरक्षण और वन क्षेत्रों में आजीविका के साधन बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। अंत में मुख्य वन संरक्षक सी़ एस़ मान ने आभार प्रकट किया।

 

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending