Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लखनऊ मेट्रो के सभी स्टेशनों पर मिलेगा फ्री वाई-फाई

Published

on

Loading

लखनऊ। आम जनता के लिए लखनऊ मेट्रो का सफर और सुविधाजनक होगा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने चारबाग मेट्रो स्टेशन से निरीक्षण शुरू किया। एलएमआरसी ने मेट्रो के यात्रियों के लिए चारबाग स्टेशन पर फ्री वाई-फाई कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई है।

ये मशीन प्रवेश द्वार पर लगी है, जिसके पास गो स्मार्ट मेट्रो कार्ड होंगे। कार्डधारक इस मशीन पर कार्ड स्वैप कर मोबाइल व लैपटॉप पर फ्री इंटरनेट का प्रयोग मेट्रो परिसर के अंदर कर सकेंगे। एलएमआरसी के अन्य सभी मेट्रो स्टेशनों पर भी वाई-फाई सेवा संचालित की जाएगी। इसके साथ ही एलएमआरसी ने सभी मेट्रो स्टेशनों पर एक खास तरीके की पानी मशीन लगाई है, जिसमें सामान्य व्यक्ति के साथ दिव्यांग जन भी इसका उपयोग बहुत ही आसानी से कर सकेंगे।

सुरक्षा की दृष्टि से चारबाग मेट्रो स्टेशन पर सबसे ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यहां 65 कैमरे लगाए हैं। अन्य मेट्रो स्टेशनों पर 45 से 50 सीसीटीवी कैमरा लगे हैं। सभी मेट्रो स्टेशन के कॉनकोर्स एरिया में 47 इंच की एलईडी टीवी यात्रियों को जानकारी देने के लिए लगाए गए हैं।

एलएमआरसी के एमडी व निदेशक ने चारबाग मेट्रो स्टेशन के बाद दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां पर कॉनकोर्स एरिया में सभी उपकरण पूरी तरह लगा दिए गए हैं। इसके बाद टीम ने मवैया स्टेशन, कृष्णा नगर का निरीक्षण करने के बाद सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया। एमडी ने इस दौरान साफ सफाई को लेकर कार्यदाई संस्था को विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।

उत्तर प्रदेश

यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Published

on

Loading

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। वो भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के साथ ही सुदर्शन न्यूज के पत्रकार थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्तव सुबह बाइक से प्रचार के लिए निकले थे। सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्‍हें रोका और चार अन्य लोग भी वहां आ गए। उन्होंने भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। आशुतोष को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह और अन्य भाजपा नेता भी वहां पहुंच रहेे हैं। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Continue Reading

Trending