Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लखनऊ में बनेंगे 10 हजार मकान

Published

on

लखनऊ,उत्तर प्रदेश सरकार,मुख्यमंत्री अखिलेश यादव,समाजवादी आवास योजना,गुणवत्तापरक

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश सरकार शहरी गरीबों को सस्ता और किफायती घर मुहैया कराएगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को समाजवादी आवास योजना की आधारशिला रखी। इस योजना के पहले चरण में गोमती नगर में अफोर्डेबेल हाउसिंग पॉलिसी के तहत 10 हजार आवास तैयार किए जाएंगे। अखिलेश ने कहा कि ये घर पूरी तरह भूकंप-रोधी होंगे। समाजवादी आवास योजना से शहरी गरीबों के घर का सपना पूरा होगा। प्रदेश में 30 हजार आवास बनाए जाएंगे। इनमें से सिर्फ लखनऊ में 10 हजार आवास बनेंगे।

उन्होंने कहा कि ये आवास गरीबों की आय के हिसाब से थोड़े महंगे जरूर हैं, लेकिन खरीदने के लिए वे होम लोन ले सकते हैं। अखिलेश ने कार्यक्रम के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि आगरा एक्सप्रेसवे अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होगा। आने वाले समय में पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि मेट्रो से शहरों का विकास होगा। विरोधी समाजवादी एंबुलेंस का नाम बदलना चाहते थे, लेकिन सपा ने वादों को पूरा करके दिखाया है।

गौरतलब है कि शहरी गरीबों को किफायती घर मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार समाजवादी आवास योजना ला रही है। इसके तहत 31 मार्च 2016 तक एक लाख समाजवादी आवास बनाए जाने हैं, जिसके पहले चरण में 10 हजार आवासों का निर्माण किया जाएगा। योजना के तहत प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर और कम आय वर्ग के परिवारों को सस्ते और गुणवत्तापरक आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें 15 से 22 लाख रुपय तक की लागत के मकान उपलब्ध होंगे।

प्रादेशिक

पुणे हिट एंड रन केस: कोर्ट ने आरोपी के पिता को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

Published

on

Loading

पुणे। पुणे हिट एंड रन केस में पुलिस ने नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इससे पहले मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था। मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपी को जमानत मिलने के बाद फिर से अरेस्ट कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने मामले में नई धारा भी जोड़ी है। इसके साथ ही कोर्ट ने बार के मालिक जितेश शेवनी और जयेश बोनकर को भी 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है।

बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे में एक नाबालिग लड़के ने अपनी करोड़ों की पोर्शे कार से दो लोगों को कुचलकर मार डाला। चश्मदीदों का कहना है कि कार की स्पीड करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटा था। इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अनीस दुधिया और अश्विनी कोस्टा के तौर पर हुई थी। दोनों राजस्थान के हैं। बाद में पुलिस ने इस मामले में कार चला रहे 17 वर्षीय आरोपी को हिरासत में लेकर जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई।

पुलिस ने उस पर बालिग लोगों की तरह मुकदमा चलाने और उसे पुलिस हिरासत में भेजने की इजाजत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने इससे इनकार करते हुए आरोपी को जमानत दे दी थे। आरोपी को कोर्ट ने 15 दिनों के लिए येरवडा की ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने’ और ‘हादसे पर एक निबंध लिखने’ के लिए कहा। वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि जमानत की शर्तों में आरोपी को एक ऐसे डॉक्टर से इलाज कराने का निर्देश दिया गया है जो उसे शराब छोड़ने में मदद कर सके। इसके अलावा उसे ‘साइकेट्रिस्ट से सलाह’ लेकर उसकी रिपोर्ट अदालत में जमा करने का निर्देश दिया गया है।

चश्मदीदों का कहना है कि कार की स्पीड करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटा था.पुलिस का दावा है कि बार में शराब पीने के बाद नशे में धुत होकर 17 साल का आरोपी पोर्शे कार को चला रहा था। उसने रविवार तड़के शहर के कल्याणी नगर इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी, जिसके चलते उनकी मौत हो गई।

Continue Reading

Trending