Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लखनऊ में नारी शक्ति सम्मान-2015 का हुआ आयोजन

Published

on

Loading

लखनऊ। APN News और ENC (EN Communication Pvt Ltd) के प्रयास से लखनऊ में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में नारी शक्ति सम्मान-2015 का आज आयोजन किया गया। इस समारोह में नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति के मिशन पर महिला फ़ुटबाल टूर्नामेंट-2015 का भी आगाज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फ़ुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया,साथ ही खेलों में महिलाओं के बेहतरीन योगदान के लिए 8 महिला खिलाडियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एपीएन टीम को इस आयोजन के लिए बधाई दी और खुलेमंच से कहा की सरकार हमेशा ही खिलाडियों के साथ खड़ी है। अखिलेश ने साफ़ कहा की समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो की खिलाड़ियों का सबसे ज्यादा सम्मान करती है। और जहां तक महिला खिलाड़ियों की बात है तो सपा सरकार हमेशा ही महिलाओं के साथ खड़ी है।सूबे के मुखिया ने साफ़ कहा की उन्होंने कई खिलाड़ियों को यश भारती सामान दिया है और आगे भी कई खिलाडियों को सम्मानित करेंगे। हालांकि अखिलेश ने कुस्ती को समाजवादियों का पसंदीदा खेल बताया।

मुख्यमंत्री द्वारा सम्मान पाने वाली पूर्व फूटबाल खिलाड़ी सोना चौधरी ने इस आयोजन की जमकर सराहना की। सोना ने साफ़तौर कहा की ऐसे आयोजनो से महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है। और एपीएन ने आज इस नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम का आयोजन करके महिला खिलाड़ियों की हौसला अफ़ज़ाई की है जिसके लिए एपीएन की टीम बधाई की पात्र है।

नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति जैसे कार्यक्रम का आयोजन करने वाली एपीएन न्यूज़ चैनल की मुख्य संपादक राजश्री राय ने इस मौके पर आज की खबर से ख़ास बातचीत करते हुए कहा की उन्होंने ऐसा आयोजन महिला खिलाडियों के उत्साह को बढ़ाने के लिए किया है। और वो हमेशा से ही नारियों के उत्थान के बारे में सोचती रही है और अब एपीएन हर साल ऐसे कार्यक्रम करती रहेगी जिससे महिला खिलाडियों का हौसला बढ़ता रहे। हालांकि राजश्री का कहना है की पहले हमारे देश में एक उम्र हो जाने के बाद लड़कियों को बंधन में रख दिया जाता था लेकिन अब कुछ वक्त बदला है। और लडकियां आगे आई हैं लेकिन जरुरत है उन्हें और भी स्वावलम्बी बनाने की और उनका मानना है की ऐसे आयोजनो से महिला और भी आगे बढ़ेंगी।

इस मौके पर एपीएन के मैनेजिंग एडिटर विनय राय ने बताया की ईपीएन न्यूज़ हमेशा ही कुछ ना कुछ सोशल एक्टिविटी करता रहता है। और हमारे देश में महिला खिलाड़ियों को हौसला देने की जरुरत है और यही वजह रही के हमने नारी शक्ति सम्मान-2015 और नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति मिशन के तहत ये आयोजन किया।

आप को बतादे की दो दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में 11 महिला फुटबाल टीम हिस्सा ले रही हैं, जिसमें 9 महिला फ़ुटबाल टीम लखनऊ के अलग अलग कालेजों की हैं जबकि 2 महिला फुटबाल टीम राज्य स्तर की हैं। हालांकि आयोजन के पहले दिन मुख्यमंत्री द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली रेसलर अलका तोमर, मशहूर बास्केटबाल खिलाडी प्रशांति सिंह, बैडमिन्टन खिलाडी रिया मुखर्जी, एथलीट सुमन देवी यादव, तायक्वांड़ो खिलाडी अदीबा अख्तर, पूर्व फुटबाल खिलाडी सोना चौधरी उर्फ़ बबिता राठी, मशहूर पूर्व हाकी खिलाडी रज़िया ज़ैदी, तैराक पुष्पा मिश्रा जैसी देश और प्रदेश को खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर एपीएन न्यूज़ चैनल के मैनेजिंग एडिटर विनय राय यूपी सरकार की तरफ से पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह और ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभार) अरविन्द सिंह गोप भी मौजूद रहे।

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending