Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

लखनऊ में तेंदुए ने फैलाई दहशत, यूं बीत रही लोगों की रातें

Published

on

Loading

लखनऊ के कल्याणपुर इलाके में भटक कर आये तेंदुए की दहशत लोगों में बरकरार है। वन विभाग की टीम 4 दिन बाद भी तेंदुए को पकड़ने में नाकाम रही है। जिसे देखते हुए वन विभाग की टीम ने लोगों को सतर्क रहने की अपील किया है। इसके साथ ही विभाग की तरफ से स्थानीय लोगों में जागरुकता के लिए पर्चे बांटे गये। साथ ही टॉर्च-लाठी लेकर निकलने व तेंदुआ दिखने पर विभाग के हेल्प लाइन नंबरों पर सूचित करने की अपील की गई है। वहीं तेंदुए को ढूढ़ने और निगरानी व गश्त के लिए पांच टीमें गठित की गईं हैं।

बीते दो दिनसे शहर में तेंदुए को नहीं देखा गया है, इसके बावजूद भी लोगों में तेंदुए को ले कर डर बना हुआ है। लखनऊ के लोगों कि रातें दहशत में कट रही हैं। आपको बता दें कि स्थानीय लोग तेंदुए के आतंक से इतने सेहम गए हैं कि वो अपनी सुरक्षा का ज़िम्मा खुद उठाने पर मजबूर हैं। लोग अपने घरों में दुबके बैठे हैं। कुछ डर कर अपने घरों में हनुमान चालीसा का जाप कर रहे हैं तो कुछ घरों से बहार कदम तक नहीं रख रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग तेंदुए को पकड़ने में लापरवाही बरत रहा है।

जानकारी के मुताबिक लोग अपने घरों में तेज़ म्यूजिक बजा कर तेंदुए को घरों से दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही जिन इलाकों में तेंदुए को देखा गया है, उन इलाकों के लोग दहशत में रात-रात भर सो भी नहीं पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि वन विभाग का रवैया काफी ढीला था और उनके पास तेंदुए को पकड़ने के लिए पर्याप्त हथियार और इन्तेज़ामात भी नहीं थे।

उत्तर प्रदेश

एटा में युवक ने 8 बार डाला बीजेपी उम्मीदवार को वोट, वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

Loading

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज विधानसभा में 13 मई को हुई वोटिंग के बाद एक युवक का फर्जी वोटिंग करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। युवक वीडियो में एक के बाद एक आठ बात वोट डालता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र के अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 343 खिरिया पमारान का बताया जा रहा है। चुनाव आयोग ने एटा जिले के नयागांव थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई। वीडियो में दिख रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दो मिनट के इस वीडियो में मतदाता को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर भाजपा उम्मीदवार मुकेश राजपूत को कम से कम 8 बार वोट करते देखा जा सकता है। हालाँकि, फिलहाल इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकी है। गौरतलब है कि राजपूत उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं। खुलासे के बाद, ARO प्रतीत त्रिपाठी की शिकायत के आधार पर नया गांव पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई।

मामला भारतीय दंड संहिता (IPC) और अन्य संबंधित कानूनों की कई धाराओं के तहत दर्ज किया गया है। इसमें आईपीसी की धारा 171एफ (चुनाव से संबंधित अपराध), आईपीसी की धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी के लिए सजा) सहित, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128, 132 और 136 (मतदान की गोपनीयता बनाए रखने, चुनाव में धोखाधड़ी से संबंधित) शामिल हैं।

यहां तक ​​कि चुनाव आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, “प्रसारित वीडियो का संज्ञान लिया गया है। संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। चुनाव आयोग ने अधिकारियों को घटना के समय मतदान केंद्र पर मौजूद सभी अधिकारियों को निलंबित करने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने का भी निर्देश दिया है।

Continue Reading

Trending