Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

राहुल पर भाजपा का पलटवार, कहा- उनके बोलने से नहीं आएगा भूकंप

Published

on

Loading

Prakash javdekarनई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि वह जब भी बोलते हैं तो उनकी अपनी पार्टी ‘बेनकाब’ होती है और उसका भाजपा को ‘लाभ’ मिलता है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि उनके बोलने से कोई भूकंप नहीं आएगा, बल्कि खुद कांग्रेसी नेताओं के पांव तले जमीन खिसक जाएगी। राहुलजी, हम लोग चाहते हैं कि आप लोकसभा में बोलें। उससे कांग्रेस बेनकाब होगी और हम लोग लाभान्वित होंगे।

जावड़ेकर की यह टिप्पणी कांग्रेस उपाध्यक्ष के सरकार पर उन्हें और विपक्ष के नेताओं को लोकसभा में बोलने की इजाजत नहीं देने का आरोप लगाने के बाद आई है। इससे पहले दिन में राहुल ने यह भी आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद रिश्वतखोरी में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि वह इसका संसद में खुलासा करना चाहते हैं लेकिन सत्तारूढ़ बहुमत ने उन्हें वहां बोलने से रोक दिया।

राहुल की आलोचना करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि उन्होंने सदन और बहस से परहेज करने का मोदीजी पर आरोप लगाया है लेकिन राहुलजी वह आप ही हैं जो 50 दिनों तक लापता रहे थे, प्रधानमंत्री नहीं। भाजपा नेता ने विपक्षी दलों पर सरकार के आठ नवंबर के 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के फैसले का विरोध करने को लेकर आलोचना की और कहा कि सत्ता से बाहर होने के बाद भी वे भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

जावड़ेकर ने कहा, जब वे सत्ता में थे तो भ्रष्टाचार में लिप्त थे। भ्रष्टाचार के सभी मामले चाहे वह 2जी घोटाला हो, राष्ट्रमंडल घोटाला हो या कोयला घोटाला हो सभी उनके समय के ही हैं। मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सभी इन घोटालों में लिप्त थीं। उन्होंने कहा कि आज भी जब ये सत्ता में नहीं हैं तो भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। ये अब कालाधन को सफेद करने में लगी हुई हैं।

भाजपा नेता की यह टिप्पणी एक टीवी चैनल द्वारा एक स्टिंग में यह खुलासा करने के बाद आई है जिसमें दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नेता कमीशन लेकर काला धन को सफेद करने में लगे हैं। स्टिंग आपरेशन में कांग्रेस, बसपा, सपा, राकांपा और जदयू के स्थानीय नेता कालाधन को सफेद करने के लिए कमीशन लेने की बात करते नजर आते हैं।

जावड़ेकर ने कहा कि विपक्ष अब पूरी तरह बेनकाब हो गया है। स्टिंग में दिखता है कि वे काला धन को सफेद करने के लिए बहुत कमीशन की मांग कर रहे हैं। जावड़ेकर ने संसद का कामकाज ठप करने को लेकर भी विपक्ष की कड़ी आलोचना की। भाजपा नेता ने कहा, आज मल्लिकार्जुन खडग़े को सदन में बोलने को कहा गया लेकिन वह चुप रहे। वह चुप इसलिए हैं क्योंकि कांग्रेस बहस के लिए तैयार नहीं है।

नेशनल

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में केजरीवाल के पीए विभव कुमार, स्वाति मालीवाल से मारपीट का है आरोप

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार को भी हिरासत में लिया है। विभव की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस लगातार उसकी लोकेशन खंगाल रही थी। उधर शुक्रवार को भी दिल्ली पुलिस मालीवाल को लेकर सीएम हाउस पहुंची थी और घटना का सीन सीक्रिएट किया। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस से 8 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी इकट्ठे किए थे।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस आज दोपहर करीब पौने 12 बजे सीएम आवास पहुंची थी। पुलिस की टीम में एडिशनल DCP और ACP समेत कई अधिकारी मौजूद थे। पुलिस ने स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के आरोप में पूछताछ के लिए विभव कुमार को हिरासत में लिया। पुलिस विभव को सिविल लाइंस थाने लेकर गई है। कल भी पुलिस की टीम सीएम हाउस जांच करने पहुंची थी।

सूत्रों के अनुसार, स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गई है। इस रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल की आंख, चेहरे और पैर में चोट की पुष्टि हुई है। दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उनका मेडिकल हुआ था।

Continue Reading

Trending