Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

रक्षा मंत्री पर्रिकर ने पूर्व प्रधानमंत्रियों पर लगाए सनसनीखेज आरोप

Published

on

Loading

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कुछ पूर्व प्रधानमंत्रियों पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं कि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर देश की संपदा (डीप एसेट्स) को लेकर समझौते किए। हालांकि उन्होंने किसी का नाम लेने से परहेज किया। प्रधानमंत्रियों द्वारा देश की संपदा से समझौता किए जाने के आरोप पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
रक्षा मंत्री पर्रिकर ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान से आ रही नौका से संबंधित तटरक्षक बल के अभियान के बारे में ब्यौरा नहीं दिया क्योंकि इससे सूचना के स्रोत को लेकर समझौता हो सकता था। रक्षा मंत्री ने कहा कि आखिरकार आप को डीप एसेट्स तैयार करने होते हैं। ये संपदा 20-30 साल में तैयार हुई। दुखद है कि ऐसे कुछ प्रधानमंत्री थे जिन्होंने संपदा को लेकर समझौते किए। उन्होंने कहा कि मैं नामों का खुलासा नहीं करने जा रहा हूं।
संदिग्ध आतंकियों वाली पाकिस्तानी नौका के खिलाफ तटरक्षक बल के हालिया अभियान को लेकर सबूत की मांग करने को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए पर्रिकर ने कहा कि इसको लेकर सबूत की मांग की गई कि यह पाकिस्तानी आतंकी नौका थी। आने वाले दिनों में इस तरह के अभियान में हम एक कैमरामैन और कांग्रेस के प्रवक्ता को भी साथ लेकर चलेंगे। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘आखिरकार आप को डीप एसेट्स तैयार करने होते हैं। ये संपदा 20-30 साल में तैयार हुई। दुखद है कि ऐसे कुछ प्रधानमंत्री थे जिन्होंने संपदा को लेकर समझौते किए। उन्होंने कहा, ‘मैं नामों का खुलासा नहीं करने जा रहा हूं।’
इस मामले में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि यदि रक्षा मंत्री के पास राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर पूर्व प्रधानमंत्रियों द्वारा समझौता किए जाने का कोई प्रमाण है तो वे इसे सार्वजनिक करें। यदि नहीं तो उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। वहीं भाजपा ने इस विवादास्पद मुद्दे पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी। भाजपा नेता नरसिम्हा राव ने कहा कि रक्षा मंत्री एक बेहद जिम्मेदार नेता हैं और उन्होंने जो कहा, उसके कई मायने निकलते हैं इसलिए हमें विस्तृत जानकारी का इंतजार करना चाहिए।

नेशनल

13 मई को वाराणसी में होगा पीएम मोदी का भव्य रोड शो, 14 को दाखिल करेंगे नामांकन

Published

on

Loading

वाराणसी। 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करेंगे। इसके लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। जिला अधिकारियों के मुताबिक, रोड शो शुरू करने से पहले पीएम मोदी लंका स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मेन गेट पर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। रोड शो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर समाप्त होगा।

रोड शो में लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। भाजपा नेता दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम मोदी का पांच किमी लंबा रोड शो अस्सी, सोनारपुरा, जंगम बाड़ी, गोदौलिया और बांसफाटक होते हुए विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाएगा।

इस दौरान पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा। रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं।. प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर मंगलवार को लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक हुई। इसमें रोड शो के रूट पर चर्चा की गयी। साथ ही अलग अलग सामाजिक संगठनों की भागीदारी पर भी चर्चा की गयी। 2014 और 2019 में भी नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले रोड शो किया था. संगठन इस बात को तय करना चाहता है कि इस बार का रोड शो पहले से ज़्यादा भव्य होगा।

रोड शो के अगले दिन 14 मई को पीएम मोदी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के लिए 14 मई आख़िरी तारीख़ भी है। 14 मई को गंगा सप्तमी का शुभ संयोग है। वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन धरती पर माँ गंगा का अवतरण हुआ था।

Continue Reading

Trending