Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

यूएई में माफ हो सकती है 10 भारतीयों की फांसी की सजा

Published

on

यूएई, संयुक्त अरब अमीरात, शरीयत कानून, 10 भारतीयों

Loading

अबू धाबी । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी की एक अदालत ने मौत की सजा पाने वाले 10 भारतीय युवकों की सजा माफ करने के बदले ‘ब्लड मनी’ जमा करने की अनुमति दे दी है। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

यूएई, संयुक्त अरब अमीरात, शरीयत कानून, 10 भारतीयों

उल्लेखनीय है कि भारत के पंजाब प्रांत के ये युवक झड़प के दौरान एक पाकिस्तानी युवक की हत्या के दोषी पाए गए थे। इन्हें फांसी की सजा सुनाई गई थी।

अदालत ने शरीयत कानून के तहत इस आशय का आदेश दिया है। दरअसल शरीयत कानून के तहत अगर हत्या के दोषी और पीड़ित परिवार के बीच सुलह हो जाए और पीड़ित पक्ष माफी देने पर राजी हो जाए तो फांसी की सजा माफ करने के लिए अदालत में अपील की जा सकती है। इस प्रावधान के तहत कई बार मुआवजा भी दिया जाता है जिसे ‘ब्लड मनी’ कहते हैं।

हालांकि यह अदालत पर निर्भर करता है कि वह माफी देती है या नहीं, लेकिन इन नौजवानों के जीवन की उम्मीद बढ़ गई है। इनकी सजा माफी के बदले ‘ब्लड मनी’ देने का काम एसपीएस आबेरॉय कर रहे हैं जो दुबई के एक उद्योगपति हैं। वह ‘शरबत दा भला’ नाम के एक गैर सरकारी संगठन के अध्यक्ष हैं और इस तरह के मामलों में लोगों की मदद करते हैं।

नीले और काले रंग की जेल की पोशाक में अदालत आए इन पंजाबी युवकों के चेहरों पर कुछ राहत साफ़ दिखाई दे रही थी, लेकिन उनकी नज़रें उन्हें बचाने के लिए आगे आए एसपीएस ओबेरॉय पर टिकी थीं ।
एसपीएस ओबेरॉय ने कहा, “ 26 अक्टूबर को जिन 10 युवाओं को मौत की सज़ा दी गई थी, उस मामले में हम समझौता करने में कामयाब हुए । ”
झड़प में मारे गए पाकिस्तानी युवक मोहम्मद रियाज के पिता फरहान मोहम्मद युवकों को माफ करने के लिए अपने परिवार और कुछ दोस्तों के साथ पेशावर से अबू धाबी की अदालत पहुंचे। उन्होंने समझौते के कागजात अदालत में जमा कराए। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 12 अप्रैल तय की है।

मोहम्मद रियाज़ कहते हैं, “मैंने अपने बेटे को खोया ये मेरी बदक़िस्मती थी। अगर मैं इन लड़कों को माफ़ नहीं करता तो क्या होता? मैं युवा पीढ़ी से अपील करता हूं कि वो ऐसे झगड़े ना करे, अपने काम से काम रखे और अपने देश और माता-पिता का नाम रोशन करें।”

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending