Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

दिल्ली जाने को अब भी तैयार : अजीज

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की वार्ता पर जारी संशय के बीच पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने शनिवार को कहा कि वह अपने भारतीय समकक्ष के साथ बैठक के लिए नई दिल्ली जाने को अब भी तैयार हैं और वार्ता यदि ‘मामूली बात’ पर रद्द की जाती है, तो यह खेदजनक होगा। अजीज ने यहां पत्रकारों से कहा, “मैं अब भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की वार्ता में बिना शर्त अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं।”

नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग ने एनएसए वार्ता से ठीक पहले जम्मू एवं कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को अजीज से मुलाकात के लिए दिल्ली आमंत्रित किया है, जिस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। अजीज ने कहा कि कश्मीर अब भी बातचीत के एजेंडे में होगा। उन्होंने कहा, “भारत उस महत्वपूर्ण मुद्दे को नजरअंदाज कर रहा है, जो दोनों देशों के बीच झगड़े की जड़ है। हम इस पर अटल हैं और अपने भारतीय समकक्ष के साथ जब भी मुलाकात होगी हम इस पर बातचीत करना चाहेंगे।”

अजीज ने कहा, “कश्मीर के प्रमुख मुद्दे पर चर्चा किए बगैर भारत के साथ कोई गंभीर बातचीत संभव नहीं है।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी उच्चायोग ने जम्मू एवं कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को आमंत्रित किया है, ताकि वे अलगाववादी नेताओं से भी मुलाकात कर सकें। जबकि भारत ने इसे अस्वीकार्य बताया है। उन्होंने कहा कि यदि वार्ता रद्द होती है, तो यह बेहद खेदजनक होगा। इस्लामाबाद में अजीज के संवाददाता सम्मेलन से कुछ ही घंटे पहले कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को नई दिल्ली में उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह श्रीनगर से विमान से यहां पहुंचे।

अजीज ने शाह की गिरफ्तारी का हवाला देते हुए कहा कि यह शाह के मौलिक अधिकारों का हनन है और इस घटना से वह चिंतित हैं। अजीज ने कहा कि पाकिस्तान की धरती पर भारतीय गुप्तचर एजेंसी, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) की गतिविधियों के बारे में यहां तीन दस्तावेज तैयार किए गए हैं। अजीज ने कहा कि वह ये दस्तावेज अपने साथ लेकर भारत जाएंगे और उन्होंने आशा जताई कि 24 अगस्त को भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल के साथ मुलाकात के दौरान वह ये दस्तावेज उन्हें सौंपेंगे।

उन्होंने कहा, “यदि नई दिल्ली में डोभाल को दस्तावेज सौंपने का मौका नहीं मिलता है, तो मैं आशा करता हूं कि अगले महीने यदि वह (भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी के साथ न्यूयार्क आते हैं तो वहा उन्हें ये दस्तावेज सौंपेंगे।” अजीज ने कहा कि वे इन दस्तावेजों को संयुक्त राष्ट्र महासचिव को भी सौंपेंगे। अजीज ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री अपनी शर्तों पर संबंध सामान्य करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “हमारी तरफ से वार्ता रद्द किए जाने की पुष्टि नहीं है.. हम प्रस्तावित वार्ता के लिए जाने को तैयार हैं।”

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने IMF के आगे फिर फैलाए हाथ, की नए लोन की डिमांड

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने आईएमएफ के सामने एक बार फिर भीख का कटोरा आगे कर दिया है। पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात कर उनसे नए ऋण कार्यक्रम पर चर्चा की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा कि पीएम शहबाज की मुलाकात रियाद में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मौके पर हुई।

रियाद में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की एक बैठक से इतर शरीफ ने तीन अरब अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त व्यवस्था (एसबीए) हासिल करने में पाकिस्तान को समर्थन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक जॉर्जीवा का शुक्रिया अदा किया। पाकिस्तान ने पिछले साल जून में तीन अरब अमेरिकी डॉलर का आईएमएफ कार्यक्रम हासिल किया था। पाकिस्तान मौजूदा एसबीए के इस महीने समाप्त होने के बाद एक नई दीर्घकालिक विस्तारित कोष सुविधा (ईएफएफ) की मांग कर रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के नुसार, “दोनों पक्षों ने पाकिस्तान के लिए एक अन्य आईएमएफ कार्यक्रम पर भी चर्चा की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पिछले वर्ष से हासिल लाभ समेकित हो और आर्थिक वृद्धि सकारात्मक बनी रही।’’ शरीफ ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने कहा कि इस्लामाबाद जुलाई की शुरुआत तक नए कार्यक्रम पर कर्मचारी स्तर का समझौता हासिल कर सकता है। यदि पाकिस्तान को यह मदद मिल गई तो उसको आईएमएफ की ओर से यह 24वीं सहायता होगी।

Continue Reading

Trending