Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मैगी का प्रचार अब नहीं करूंगा : अमिताभ

Published

on

मुंबई,बॉलीवुड,दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन,मैगी नूडल्स,मीडिया,संस्था फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन

Loading

मुंबई | बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह अब मैगी के किसी उत्पाद का प्रचार नहीं करेंगे। मैगी नूडल्स के प्रचार के लिए पूर्व में किए गए करार के कारण अमिताभ को कानूनी दिक्कतें पेश आ रही हैं। टू-मिनट मैगी नूडल्स को लेकर चल रहे विवाद के संबंध में अमिताभ ने आईएएनएस से कहा, “मुझे मीडिया से इस बारे में पता चला, लेकिन अबतक मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है। यदि मुझे नोटिस भेजा जाता है, तो मैं अपने वकीलों से बात करूंगा और कानून के साथ पूरा सहयोग करूंगा।”

अमिताभ ने कहा, “अब मैं मैगी का प्रचार नहीं करूंगा। मैंने दो साल पहले ही यह बंद कर दिया था। नेस्ले के साथ मेरे करार की अवधि पूरी हो चुकी है।” नेस्ले इंडिया किचन का लोकप्रिय उत्पाद मैगी नूडल्स के नमूनों की प्रयोगशाला जांच में पता चला है कि इसमें निर्धारित सीमा से ज्यादा लेड (सीसा) का इस्तेमाल होता है। मैगी के प्रचार के लिए अमिताभ के अलावा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा को भी कानूनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

खाद्य नियामक संस्था फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफएसडीए) ने मैगी के नमूनों में मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) और सीसा की तयशुदा सीमा से अधिक मात्रा पाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की स्थानीय अदालत में नेस्ले इंडिया के खिलाफ मामला दायर किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मैगी की बिक्री पर बुधवार से 15 दिनों का प्रतिबंध लगाया गया है।

प्रादेशिक

इस्कॉन के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का निधन, देहरादून के अस्‍पताल में थे भर्ती

Published

on

Loading

देहरादून। इस्‍कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्‍यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का रविवार को निधन हो गया। हृदय संबंधी बीमारी के चलते उन्‍हें तीन दिन पहले देहरादून के सिनर्जी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्‍होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से भक्तों में शोक की लहर है।

इस्कॉन मंदिर के डायरेक्टर कम्युनिकेशन इंडिया बृजनंदन दास ने बताया कि 5 मई को शाम 4 बजे नई दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित मंदिर में दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज दो मई को दूधली स्थित मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां वह अचानक फिसलकर गिर गए थे। इससे उन्हें चोट लगी थी। उनका तीन दिनों से सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा था। भक्त उनके आखिरी दर्शन दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में कर सकेंगे। सोमवार को उनकी देह को वृंदावन ले जाया जाएगा। इसका समय अभी तय नहीं हुआ है।

 

Continue Reading

Trending