Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

मुझे मेकअप पसंद है : जैकलिन फर्नाडिज

Published

on

Loading

मुंबई, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिज ने कहा है कि वह सप्ताह में कम से कम एक बार मेकअप से अपनी त्वचा को दूर रखती हैं ताकि त्वचा प्राकृतिक अवस्था में रह सके। लेकिन, उन्होंने कहा कि अच्छे उत्पादों का इस्तेमाल करते हुए सजना-संवरना और मेकअप करना उन्हें अच्छा लगता है। अभिनेत्री ने आईएएनएस से कहा, मैं जिन मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हूं, उन्हें लेकर बहुत एहतियात बरतती हूं। मेरा मेकअप अच्छी गुणवत्ता वाला होना चाहिए, पशुओं के प्रति क्रूरता वाले उत्पादों से मुक्त होना चाहिए। मुझे मेकअप पसंद है।

उन्होंने बताया, लेकिन, अगर मैं शूटिंग नहीं कर रही हूं या बाहर जा रही हूं तो फिर मेरा काम थोड़े ब्लश, लिप ग्लोस की एक परत और घुमावदार आईलेशेज से चल जाता है। मैं त्वचा को आराम भी देती हूं इसलिए सप्ताह में एक बार बिना मेकअप के रहती हूं। मैं बहुत सारा पानी पीती हूं, व्यायाम करती हूं और विटामिन ई स्किन केयर का प्रयोग करती हूं, जिससे मेरी त्वचा चमकदार और स्वस्थ रहे।

ग्लोबल ब्यूटी ब्रांड द बॉडीशॉप ने जैकलिन के सिगनेचर लाइन 2.0 के विस्तार का अनावरण किया है।

Continue Reading

मनोरंजन

सलमान को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स राजस्थान से गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई का है समर्थक

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम बनवारी लाल गुर्जर है। वो लॉरेंस बिश्नोई का समर्थक बताया जा रहा है।

इसने यूट्यूब चैनल पर पर एक वीडियो अपलोड करके सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसमें उसने कहा था, ‘लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और उनके गिरोह के सदस्य मेरे साथ हैं। मैं सलमान खान को मार डालूंगा, क्योंकि उन्होंने अभी तक माफी नहीं मांगी है.’ ये वीडियो आरोपी ने राजस्थान में एक हाईवे पर वीडियो बनाया। उसे अपने चैनल पर अपलोड किया। जिसकी जांच करने के बाद मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

पुलिस ने हाल ही में सलमान खान के घर के बाहर हुए फायरिंग मामले में एक्टर का बयान दर्ज किया था। रिपोर्ट के मुताबकि, सलमान खान का बयान 9 पन्नों में दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि घटना वाली रात उनके घर पर पार्टी थी, जिसके कारण उन्हें देर से नींद आई और वह सुबह गोलियों की आवाज सुनकर उठे थे। वहीं अरबाज का बयान 4 पन्नों में दर्ज किया गया और उन्होंने कहा कि घटना के समय वो अपने जुहू वाले घर पर थे।

बता दें सलमान खान फायरिंग मामले में अब तक मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच कुल 29 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर सलमान खान के पिता सलीम खान का भी बयान दर्ज किया जाएगा।

Continue Reading

Trending