Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

मार्च से जारी होंगे ओलंपिक खेलों के टिकट

Published

on

Loading

रियो डी जनेरियो| ब्राजील के शहर रियो में 2016 में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों के टिकटों की पहली किश्त स्थानीय लोगों के लिए मार्च में जारी कर दी जाएगी।आयोजकों ने इसकी घोषणा गुरुवार को की। स्थानीय आयोजन समिति ने टिकटों के लिए एक पोर्टल की भी शुरुआत की जहां प्रशंसक अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

ब्राजील के दर्शकों के लिए टिकटों की दूसरी किश्त जुलाई में जारी की जाएगी। ब्राजील से बाहर के लोगों के लिए भी भी प्रशंसक देश की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा अधिकृत पुन: विक्रय केंद्रो से टिकट खरीद सकेंगे।

ओलंपिक खेलों के आधे से ज्यादा टिकटों के दाम 70 रियाल (करीब 27 डॉलर) से भी कम दाम के होंगे। सबसे सस्ता टिकट 15 डॉलर का होगा।

आधे दामों पर कुछ टिकट ब्राजील के वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को भी मुहैया कराए जाएंगे।

 

खेल-कूद

पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप से बाहर, अमेरिका की सुपर-8 में एंट्री

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। फ्लोरिडा में बारिश के चलते आयरलैंड और अमेरिका का मैच नहीं हो पाया और अमेरिकी टीम को एक अंक और मिला। इसके साथ ही वो सुपर-8 में पहुंच गई। वहीं पाकिस्तान की टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई।

फ्लोरिडा में आयरलैंड और यूएसए के बीच अहम मुकाबला खेला जाने वाला था. ये मैच सुपर-8 के क्वालीफिकेशन को लेकर काफी जरूरी था। लेकिन फ्लोरिडा के खराब मौसम के चलते ये मैच रद्द हो गया। काफी देर तक इंतजार किया गया, लेकिन फिर भी मुकाबला नहीं हो सका और आखिर में ऑफिशियल्स ने मैच को कैंसिल करने का फैसला लिया। नतीजन, दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिला।

1 अंक मिलने के बाद मोनांक पटेल की कप्तानी वाली यूएसए की टीम ने 5 अंकों के साथ सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इतना ही नहीं अब USA की टीम ने 2026 में भारत-श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

आयरलैंड और यूएसए के बीच खेले जाने वाले मैच पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी नजरें टिकाए बैठी थी. चूंकि, यदि यूएसए को हराकर आयरलैंड ये मैच जीत लेती, तो बाबर आजम की टीम टूर्नामेंट में बनी रहती. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बारिश के चलते मैच रद्द हो गया और पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तान ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 1 ही मैच जीता है। ऐसे में उसके पास 2 अंक हैं, जबकि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप-A में से टीम इंडिया 6 अंकों के साथ पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी।

Continue Reading

Trending