Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

मानवता हमारी सरकार की विदेश नीति का आधार : मोदी

Published

on

सियोल,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,विदेश नीति,पाकिस्तान,संकटग्रस्त यमन,भारतीय समुदाय,ट्विटर,प्रधानमंत्री नवाज शरीफ

Loading

सियोल | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार की विदेश नीति का आधार मानवता है और इसकी झलक उस समय देखी गई, जब भारत ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के नागरिकों को संकटग्रस्त यमन से सुरक्षित निकालने में मदद की और पाकिस्तान ने भी 11 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला।

सियोल में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “यमन में 4,000 भारतीय बमबारी और गोलीबारी के बीच फंसे हुए थे। हमने सऊदी अरब की सरकार से आग्रह किया कि दो घंटों के लिए बमबारी रोक दें और अपने नागरिकों सहित 48 विदेशी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला। यहां तक कि अमेरिका ने भी वहां फंसे अपने नागरिकों से बाहर निकलने के लिए हमसे संपर्क करने के लिए कहा।”

मोदी ने कहा, “यमन से हमने पाकिस्तानी नागरिकों को भी सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने भी भारतीय नागरिकों को बाहर निकाला और उन्हें स्वदेश भेजने के लिए विशेष प्रबंध किए थे। बात यहां मानवता की है।” मोदी ने यमन से 11 भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पिछले महीने ट्विटर पर पाकिस्तान की सराहना की थी और अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ को धन्यवाद दिया था। मोदी ने ट्विटर पर लिखा था, “मैं अपने 11 नागरिकों का स्वागत करता हूं, जो पाकिस्तान की मदद से यमन से सुरक्षित स्वदेश लौट आए हैं। इस मानवता भरे कदम के लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का धन्यवाद।”

अन्तर्राष्ट्रीय

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत

Published

on

Loading

मॉस्को। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। चारों छात्र 18-20 वर्ष की आयु के दो लड़के और दो लड़कियाँ हैं जो वेलिकि नोवगोरोड शहर में पास के नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, एक भारतीय छात्रा वोलखोव नदी में किनारे से थोड़ा दूर चली गई थी और डूबने लगी तो उसके चार साथी उसे बचाने की कोशिश में लग गए। खबरों के अनुसार, उसे बचाने की कोशिश में तीन और छात्र नदी में डूब गए। एक लड़के को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मास्को में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हम शवों को जल्द से जल्द परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। जिस छात्र की जान बचाई गई है, उसका उचित इलाज किया जा रहा है।’’

सेंट पीटर्सबर्ग में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि छात्र वेलिकी की नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। उसने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘शोक-संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं।’’ उसने बताया कि परिजनों तक शव जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए वेलिकी नोवगोरोद के स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क बना हुआ है।

Continue Reading

Trending