Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

भगवा वेश में यूपी में आतंकी हमले का अलर्ट, दाखिल हो चुके हैं आतंकी

Published

on

यूपी, भगवा वेश, साधू और तांत्रिक वेश,आतंकी हमला,

Loading

लखनऊ। यूपी में भगवा वेश में हमले की तैयारी का अलर्ट मध्‍य प्रदेश इंटेलिजेंस की पुलिस ने जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक आतंकी संगठनों ने युवा और किशोर उम्र के आतंकियों को साधू और तांत्रिक वेश में प्रशिक्षित कर यूपी में भेजा गया है। मध्‍य प्रदेश इंटेलिजेंस की जानकारी के बाद सभी पुलिस अधीक्ष्‍कों, डीआईजी और एसएसपी रेलवे को अलर्ट कर दिया गया है।

 यूपी, भगवा वेश, साधू और तांत्रिक वेश,आतंकी हमला,

पुलिस को भेजे गए पत्र में जानकारी दी गई है कि आतंकवादी हिंदू रीति-रिवाजों को सीखकर साधू-संतों के वेश में घुसपैठ कर बड़ी घटना की योजना बना रहे हैं। 12 सितंबर 2014 को बिजनौर में हुए आईईडी विस्फोट के संबंध में खंडवा जेल से फरार सिमी के आतंकवादी (सभी मारे गए) हिंदू प्रतीक चिह्न का इस्‍तेमाल करते थे।

  इससे पहले भी सूचना मिली थी कि आईएसआई ऑपरेशन ‘कृष्णा इंडिया’ के अंतर्गत आतंकियों को हिंदू रीति-रिवाजों का प्रशिक्षण देकर हमला करने की फिराक में है। आपको बता दें कि यूपी  के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा और बढ़ाने का फैसला लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी पर बढ़ते खतरे के मद्देनजर उनकी सुरक्षा में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्‍यूआरटी) को भी तैनात किया जाएगा।

 रच रहे सीएम योगी की हत्या की साजिश! 
‘द एशियन एज’ अखबार ने खुफिया एजेंसियों के हवाले से खबर दी थी कि लंदन में बैठे कुछ कश्मीरी आतंकी प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश रच रहे हैं। इस खबर के बाद सिक्योरिटी अलर्ट जारी कर दिया गया है। खबर के मुताबिक करीब एक दर्जन से अधिक प्रशिक्षित आतंकी यूपी में दाखिल हो चुके हैं। स्लीपर सेल की मदद से फिलहाल वह छिपे हुए हैं।

प्रादेशिक

इंस्टाग्राम पर फेमस होने चाहत में दोस्त को ही मार दी गोली, नाबालिग समेत दो हिरासत में

Published

on

Loading

कोटा। राजस्थान के कोटा में इंस्टाग्राम पर फेमस होने की चाहत में एक नाबालिग ने अपने दोस्त को ही गोली मार दी। लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, वारदात में इस्तेमाल अवैध देसी कट्टा और खाली कारतूस को बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस हथियार के खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

कोटा पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि एक मई को महावीर नगर इलाके में कुछ युवक सोशल मीडिया के लिए रील्स बना रहे थे। इसी दौरान देसी कट्टे से गोली चल गई और सीधे इन्हीं में से एक यशवंत नागर को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया था। वारदात में शामिल नाबालिग ने सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो डाल रखी थी।

आरोपी के साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति उर्फ ‘लड्डू शूटर’ को भी कोटा से गिरफ्तार किया गया है। कोटा की एसपी अमृता दूहन ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को अजय साल्वी, दीपक प्रजापति और अन्य ने 1 मई को कम्युनिटी सेंटर के सामने एक चाय की दुकान पर गोली मार दी थी।

एक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया कट्टा भी बरामद कर लिया है।

Continue Reading

Trending