Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार : मिड डे मील से 60 बच्चे बीमार

Published

on

midday meal

Loading

आरा। बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में मंगलवार को मध्याह्न् भोजन खाने से 60 बच्चे बीमार हो गए। सभी बच्चों की हालत हालांकि खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, कौरी मठिया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दोपहर का मध्याह्न् भोजन खाने से विद्यालय के करीब 60 बच्चों ने पेटदर्द और उल्टी की शिकायत की। इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली, ग्रामीण विद्यालय पहुंच गए और छात्रों को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए विद्यालय के सभी शिक्षक फरार हो गए।

जगदीशपुर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राजेश कुमार ने बताया कि सभी बीमार बच्चों को स्थानीय रेफरल अस्पताल और आरा के सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि खाने में दिए गए सामग्रियों को सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला ‘फूड प्वाजनिंग’ का लग रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

इधर, भोजपुर के जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए की मामले की जांच के लिए जगदीशपुर अनुमंडल अधिकारी बालमुकुंद यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है। छात्रों का आरोप है कि जो चावल बच्चों को परोसे गए थे, उसमें कीड़े थे। उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को खगड़िया जिले के अगुआनी डुमरिया गांव स्थित मध्य विद्यालय में मध्याह्न् भोजन खाने से 15 बच्चे बीमार हो गए थे।

प्रादेशिक

मध्य प्रदेश: विधायक हजारीलाल दांगी के पोते ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, LLB की कर रहा था पढ़ाई

Published

on

Loading

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में खिलचीपुर से भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी के पोते विजय दांगी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को उसके पास से दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट के अनुसार उसका अपने दोस्त से विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है।

मृतक का नाम विजय बताया जा रहा है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि ‘मैं अपनी मर्जी से मर रहा हूं घरवालों को परेशान ना करें’, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस के मुताबिक मृतक विजय की उम्र 19 साल बताई जा रही है।

मृतक विजय इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। सुसाइड के पीछे दोस्ती का कारण सामने आ रहा है। पुलिस के मुताबिक शव को सोमवार रात को ही पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद विजय का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। यहां विधायक के रिश्तेदार भी पहुंच चुके हैं। विजय के परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है, उन्हे समझ ही नहीं आ रहा उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। विजय ने अपने सुसाइड नोट में घर वालों से माफी मांगी है। विजय का एक बड़ा भाई और है जो एमबीए की पढ़ाई कर रहा है।

Continue Reading

Trending