Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार : भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला

Published

on

Loading

पटना| पटना जिले के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र में ग्रामीणों की पिटाई से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस मृतक को आपराधिक चरित्र का तथा कई मामलों का आरोपी बता रही है। पुलिस के अनुसार, रकसिया गांव में शुक्रवार देर शाम ग्रामीणों ने इसी गांव के निवासी पप्पू वर्मा नामक एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवक की पिटाई की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के कब्जे से छुड़ाकर उसे घायलावस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गई, जहां इलाज के दौरान पप्पू की मौत हो गई।

सहायक पुलिस अधीक्षक मिथिलेश कुमार ने शनिवार को बताया कि पप्पू वर्मा अपराधी प्रवृत्ति का युवक था। वह डकैती के मामले में जेल भी जा चुका है। हाल के दिनों में भी उसने गांव की दो महिलाओं को चाकू मार कर घायल कर दिया था। कुमार ने बताया कि पिटाई के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending